पचम्बा गोशाला में गोवंश रक्षा आयाम कार्यक्रम का हुआ आयोजन
- योगी के बाद छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार कर रही सही मायने में गौसेवा: रमेश पोरवाल
- कसाई को गाय बेचने वाले गौ पालक भी गौ हत्या के जिम्मेवार: घ्रूव संथालिया
गिरिडीह। पचम्बा गोपाल गोशाला परिसर में सोमवार को विश्व हिंदू परिषद और भारतीय गोवंश रक्षा संवर्धन परिषद ने एक दिवसीय गौ रक्षा आयाम कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद के रमेश पोरवाल, परिषद के पंकज कंधवे, रविंद्र स्वर्णकार, आरएसएस के प्रांत प्रचारक अर्जुन मिष्ठकार, जिला प्रचारक मुकेश रंजन सिंह और अनूप यादव के अलावे गोपाल गोशाला के सचिव ध्रूव सोंथलियां भी शामिल हुए।
कार्यक्रम के दौरान रमेश पोरवाल ने गौ रक्षा के महत्व पर कहा की एक गाय हर मानव जीवन में महत्पूर्ण है। क्योंकि वो रोजगार देने के साथ ही दूध भी पिलाती है। लेकिन हैरानी की बात है की आज भी गोहत्या देश भर में जारी है। कोई रोकने वाला नही है। कहा की गाय को माता मानने वाले राजनीति दल की सरकार बनती है तभी गौ माता की सेवा और रक्षा हो पाती है। क्योंकि गाय को हर राजनीति दल माता मानते ही नहीं। लेकिन सोचना चाहिए, जिस गोवंश की सेवा से लाखो रोजगार पैदा होती है उसकी हत्या कहां तक उचित है। दूध के गोमूत्र और गोबर बेंच कर पैसे कमाएं जाते है। इसका सीधा प्रमाण यूपी के योगी आदित्यनाथ की सरकार के बाद छत्तीसगढ़ की कांग्रेस की भूपेश बघेल की सरकार है जो सही मायने में अपने राज्य में गोवंश की सेवा करने के साथ उसके दूध और गौमूत्र और गोबर से युवाओं और महिलाओं को रोजगार उपलब्ध करा रही है। कहा कि देश में गोवंश को राष्ट्रीय पशु घोषित करने की मांग उठने लगी है।
पचम्बा गोपाल गोशाला के सचिव ध्रूव सोंथलिया ने कहा कि गौहत्या का कारण सिर्फ कसाई नही, बल्कि इसके पालक भी है। गाय ने दूध देना बंद किया नही की, लोग गायों को कसाई के पास बेंच देते है। कहा की गोशाला में ऐसे गोवंश को रखने का पूरा साधन है, कोई गोपालक अपने गोवंश को कसाई के पास मत भेजे, उसे गोशाला भेज दे, उसका हर तरह से पालन किया जाएगा। इधर गौ रक्षा आयाम कार्यक्रम में पचम्बा के स्थानीय लोगों के साथ दुर्गा वाहिनी की महिला सदस्याएं भी मौजूद थी।