लंबित केसो के निष्पादन में सुस्ती बरतने वाले पदाधिकारियों पर गिरा गिरिडीह एसपी का गाज
महिला थाना प्रभारी समेत आठ पदाधिकारियों का हुआ तबादला
गिरिडीहः
जिले में बिगड़ते विधि-व्यवस्था और गंभीर केस के निष्पादन में शिथिलता ने एसपी अमित रेणु को कड़ी कार्रवाई के लिए मजबूर कर दिया। मंगलवार को पूरे जिले में आठ पुलिस पदाधिकारियों का तबादला एसपी ने किया। इसमें गिरिडीह एसआई प्रियंका कुमारी को महिला थाना से हटाकर पुलिस लाईन भेज दिया गया। वहीं जमुआ थाना मंे पदस्थापित एसआई मनीता कुमारी को महिला थाना का प्रभार सौंपा गया। जबकि घोडथंबा ओपी प्रभारी रौशन कुमार को भी वहां से हटाकर पुलिस केन्द्र भेज दिया गया। वहीं बगोदर थाना में पोस्टेड एसआई ओमप्रकाश को अब घोडथंबा ओपी का प्रभारी नियुक्त किया गया। तो जिले के नवडीहा ओपी प्रभारी सावन साहु को भी वहां से हटाकर पुलिस लाईन भेजा गया। जबकि पीरटांड थाना के एसआई चंदन सिंह को नवडीहा ओपी का नया प्रभारी बनाया गया। धनवार के परसन ओपी प्रभारी अभिषेक कुमार को परसर से लाईन हाजिर कर पुलिस भेजा गया। जबकि इसी परसन ओपी में प्रतिनियुक्त अशोक कुमार टू को परसन का प्रभारी बनाया गया है। पुलिस सूत्रों की मानें तो लगातार बढ़ते अपराधी घटनाओं को रोक पाने में विफल और लंबित केसों के निष्पादन में बरती जा रही लापरवाही के बाद ऐसे सुस्त पदाधिकारियों को उनके प्रतिनियुक्त स्थानों से हटाया गया। वैसे पुलिस सूत्र यह भी बता रहे है कि सुस्त पदाधिकारियों की लिस्ट में कई और पुलिस पदाधिकारियों का नाम शामिल है। जिन पर संभवत आने वाले दिनों में गाज गिर सकता है।