यूक्रेन से लौटी संध्या से मिली जिप प्रधान शालिनी गुप्ता
- यूक्रेन के हालात को देखते हुए 15 फरवरी को ही लौट आई थी संध्या
- कहा वहां फंसे बच्चे है भयभीत
कोडरमा। जिप प्रधान शालिनी गुप्ता मंगलवार को झुमरीतिलैया निवासी व जयनगर के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी श्री दांगी की बेटी संध्या शालिनी जो यूक्रेन से एमबीबीएस की पढ़ाई करती है, उनसे मिलकर आज वस्तुस्थिति से अवगत हुई।
उन्होंने बताया कि सबसे पहले इस परिवार से मिलकर बहुत खुशी हुई। माँ सरकारी शिक्षक, पिता प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, बेटा सौरभ जो एमबीए की पढ़ाई कर लंदन में जॉब करता है, दो बेटियाँ जो एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही है। संध्या ने बताया कि केंद्र सरकार की एडवाइजरी 21 तारीख को जारी हुई जबकि वो यूक्रेन की चिंताजनक स्थिति को देखते हुए पिता के सलाह पर 15 तारीख को स्वयं ही वापस आ गई थी। कहा कि यूक्रेन में फंसे अन्य भारतीय बच्चे अभी भी भयभीत है।
केंद्र सरकार को ओर भी प्रभावी तरीके से भारतीय लोगों को सुरक्षित निकालने की आवश्यकता है। साथ ही राज्य सरकार को भी धन्यवाद जिसने झारखंड के लोगों को राहत देते हुए किराया रिफंड की घोषणा की है।