LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

गायत्री परिवार ने किया एपीजे अब्दुल कलाम बाल संस्कार शाला की शुरूआत

  • बच्चों के बोद्धिक ज्ञान के लिए गायत्री परिवार की ओर से सार्थक पहल : मुखिया

गिरिडीह। तिसरी प्रखंड के ककनी गांव में अखिल विश्व गायत्री परिवार के द्वारा एपीजे अब्दुल कलाम बाल संस्कार शाला का उद्घाटन मुखिया हासिम अंसारी के द्वारा किया गया। गायत्री परिवार के सक्रिय कार्यकर्ता मनोज शर्मा ने कहा कि देश मे बाल संस्कार शाला का क्लास निःशुल्क शुरू किया जा रहा है। इसके तहत ककनी में भी एपीजी अब्दुल कलाम बाल संस्कार शाला और गुमगी में स्वामी विवेकानंद बाल संस्कार शाला की शुरुआत की जाएगी। बाल संस्कार शाला का उद्देश्य है कि गांव में बच्चो को कपड़ा रोटी मकान के अलावे भारतीय सांस्कृति के भावना विकसित करना, देश के प्रति व आपस मे प्रेमभाव आदि का नैतिक ज्ञान का उत्थान करना है। क्योंकि बच्चों से डाक्टर, इंजीनियर व देश सेवा करने जैसे महापुरुष निकलते है।

सिघों मुखिया हासिम अंसारी ने कहा गायत्री परिवार की इस तरह का पहल बहुत ही सराहनीय है। बच्चो में देश व समाज के प्रति कुछ अच्छा करने की प्रेरणा मिलेगी। इस तरह गायत्री परिवार जगह जगह जाकर छोटे छोटे बच्चों का मनोबल बढ़ा रहे है। साथ ही ज्ञान का दिया जलाया जा रहा है जो बहुत ही अच्छी बात है।
मौके पर गायत्री परिवार के अनिल यादव, मनोज शर्मा, सुधीर पंडित, मुखिया हासिम अंसारी, ग्रामीण महेंद्र यादव, अजय बरनवाल सहित दर्जनों बच्चे मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons