कई पुलिस अधिकारियों की हुई ट्रांसफर-पोस्टिंग, शैलेष प्रसाद बने नगर थाना प्रभारी
- एसपी दीपक कुमार शर्मा ने जारी की सूची, श्याम किशोर प्रसाद बने मुफ्फसिल थाना प्रभारी
गिरिडीह। गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा ने रविवार को सूची जारी करते हुए जिले के कई महत्वपूर्ण थानो और इंस्पेक्टर कार्यालय में पुलिस पदाधिकारियों को पदस्थापित किया है। उन्होंने नगर थाना के प्रभारी रहे रामनारायण चौधरी के डीएसपी में प्रमोशन होने व रांची के खलारी में पोस्टिंग होने के नगर थाना में नये थानेदार के रूप में पुलिस निरीक्षक शैलेश प्रसाद की पोस्टिंग की है। वहीं पुलिस इंस्पेक्टर श्याम किशोर प्रसाद को मुफस्सिल थाना का प्रभारी बनाया गया है। जबकि साइबर थाना में रहे ज्ञान रंजन को सरिया-बगोदर अंचल में पुलिस इंस्पेक्टर के पद पर तैनात किया गया है। साथ ही अभियोजन कोषांग के प्रभारी भिखारी राम को ग्रामीण क्षेत्र का पुलिस इंस्पेक्टर बनाया गया है। जबकि पुलिस इंस्पेक्टर मंटू कुमार को पचंबा अंचल का इंस्पेक्टर बनाए जाने के साथ ही जिला नियंत्रण कक्ष की भी जिम्मेवारी दी गयी है।
एसपी श्री शर्मा ने रोहित महतो व पास्कल टोप्पो को साइबर थाना तथा दुगन टोप्पो को अभियोजन कोषांग सह न्यायालय सुरक्षा प्रभारी बनाया गया है। वहीं पुलिस लाइन में पदस्थापित राजेंद्र प्रसाद महतो को यातायात थाना प्रभारी बनाया गया है।