बेंगाबाद में गायत्री महायज्ञ का हुआ समापन
- सौ से अधिक बच्चों का कराया गया विद्यारंभ संस्कार
गिरिडीह। बेंगाबाद स्थित सर्कस मैदान में चार दिवसीय 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का समापन रविवार की शाम दीप महायज्ञ के साथ हुआ। इस दौरान अंतिम दिन हजारों भक्तों ने महायज्ञ में गायत्री महामंत्र के साथ पूर्णाहुति दिया। तो कई भक्तों ने पूर्णाहुति देने के साथ बुराईयों को छोड़ने का संकल्प लेते हुए नशा से खुद को मुक्त भी किया। मौके पर सौ से अधिक बच्चों का विद्यारंभ संस्कार कराया गया। जबकि 500 से अधिक भक्तों ने गायत्री महामंत्र का दीक्षा लिया।
शांतिकुंज हरिद्वार से आएं संदीप पांडेय ने गायत्री महायज्ञ का महत्व बताने के साथ कहा कि समाज के लिए महत्पूर्ण है कि एक-एक नारी का सम्मान किया जाएं। संदीप पांडेय ने फैशनपरस्ती को समाज के लिए घातक बताते हुए कहा कि इसे बेटियों का भविष्य भी खराब हो रहा है। इसलिए फैशन परस्ती से समाज बेटियों को दूर रखे।
Please follow and like us: