LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

गावां में हुआ इफ्तार पार्टी का आयोजन

  • काफी संख्या में रोजदारों सहित दूसरे समूदाय ने की शिरकत

गिरिडीह। गावां प्रखंड के खरसान पंचायत स्थित अंजुमन फैजाने रजा कमिटी की ओर से खरसान में स्थित मस्जिद प्रांगण में सोमवार को रमजान-उल-मुबारक के 15वां रोजा के मौके पर इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों रोजेदार उपस्थित हुए और रोजा इफ्तार किया। रोजा इफ्तारी से पहले खरसान प्रधान मकसूद आलम ने सभी रोजेदारों के साथ अल्लाह तबारक व ताला के बारगाह में हाथ उठाकर मुल्क की अमन चैन के लिए दुआएं मांगी।

इफ्तार पार्टी में मुस्लिम समाज के बड़े-बुजूर्ग, नौजवान व बच्चों ने बड़ी संख्या में शिरकत की। मगरिब की अजान सुनकर सभी रोजेदारों ने एक साथ रोजा इफ्तार किया। अप्रैल माह की तपती गर्मी में भी मुस्लिम समाज के लोग अपने रब की इबादत के लिए 15 घंटे भूखे प्यासे रहकर रोजा रख रहे है।

मौके पर मकसूद आलम ने बताया कि रमजान-उल-मुबारक का यह पाक व पवित्र महीना रहमतों व बरकतों से भरपूर है। जो शख्स रोजेदार को इफ्तार कराता है। अल्लाह तबारक व ताला उस शख्स को रोजेदार के बराबर सवाब अता फरमाता है। इस प्रकार का इफ्तार पार्टी का आयोजन से आपसी भाईचारा भी बढ़ता है। उन्होंने कहा कि रमजान-उल-मुबारक को तीन अशरा (हिस्से) में बांटा गया है। पवित्र माह रमजान का पहला अशरा बरकतों का, दूसरा अशरा ग्यारहवीं रमजान से बीस रमजान तक मगफिरत का तथा 21वीं रमजान से तीस रमजान तक जहन्नुम से आजादी का है।

कहा कि आज से पवित्र माह रमजान-उल-मुबारक का आखिरी अशरा जहन्नुम से आजादी शूरू हो गया है। रमजान के आखिरी अशरा एक रात लैलतूल कदर का आता है। जिस रात में रात भर जागकर इबादत करने से एक हजार महीने का सवाब मिलेगा।

मौके पर निवर्तमान उप मुखिया भोला यादव, पूर्व उपमुखिया विनोद साव, सकलदेव यादव, डॉक्टर गुलाम, डॉक्टर ताहिर हुसैन, डॉ आफताब आलम, सरपरस्त मो मुस्लिम अंसारी समेत कई उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons