LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

पंचायत चुनाव को लेकर माले ने की बैठक, संगठन विस्तार पर दिया जोर

  • जिला परिषद के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद पर होगी दावेदारी: राजेश सिन्हा

गिरिडीह। पंचायत चुनाव को लेकर माले ने गतिविधि तेज कर दी है। गिरिडीह विधानसभा के विभिन्न इलाकों में पंचायत चुनाव को लेकर विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा ने बैठक की। बैठक में मुख्य रूप से संगठन विस्तार करते हुए नए सदस्य बनाने व पुराने सदस्यों का रिन्यूवल को लेकर चर्चा की गई।
बैठक में जिला कमिटी सदस्य प्रीति भाष्कर, रंजीत यादव, विक्की यादव, विकास यादव, इंकलाबी नौजवान सभा के उज्जवल साव, ताज हसन, मो. आलम, सोनु रवानी, माले से सनातन साव, रंजीत रवानी, राजू सिंह, मज़बूल, मुन्ना साव, पवन, आजाद, पूर्व मुखिया फूल देवी सहित कई सदस्य मौजूद थे।

माले नेता राजेश सिन्हा ने कहा कि पूरे पंचायत चुनाव में संगठन विस्तार का काम भी तेजी से चलेगी और बेहतर उमीदवारों के साथ तालमेल बैठाकर उनके साथ कार्य भी करेंगे। कहा कि नेताओ की प्राथमिकता होगी कि जनता, वोटर्स जाती, पार्टी, पैसा, तामझाम, पैसा आदि पर ध्यान केंद्रित न कर सिर्फ कर्मठ, ईमानदार नेता को सपोर्ट करें। जिससे पाँच साल घुटन महसूस न हो।

श्री सिन्हा ने कहा कि पूरे गिरिडीह जिले में पिछले बार 11 जिला परिषद सदस्य थे जो इस बार बढ़कर ज्यादा संख्या होगी। पिछले बार जिला परिषद के इंटरनल चुनाव में केवल 3 वोट से उपाध्यक्ष पोस्ट हाथ से निकल गया था। इस बार अध्यक्ष व उपाध्यक्ष दोनांे पदों पर दावेदारी करेंगे। कहा कि जहाँ माले के प्रतिनिधि थे वहाँ विकास हुआ है, बाकी जगह लूट दिखता होगा। कहा कि पिछले पंचायत चुनाव में जिले से सबसे ज्यादा प्रतिनिधि माले से चुनकर आए थे और इस बार भी सिलसिला बरकरार रहेगा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons