LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

गावां थाना पुलिस ने प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में चलाया मास्क चेकिंग अभियान

बिना मास्क के घूम रहे लोगों को लगाई फटकार

गिरिडीह। गावां थाना पुलिस ने रविवार को गावां थाना क्षेत्र के गावां, पटना, माल्दा और बादीडिह समेत अन्य क्षेत्रों में मास्क चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान दो पहिए, चार पहिए वाहनों के अलावा पैदल चल रहे राहगीरों की सघनता से मास्क जांच किया गया। साथ ही बिना मास्क वाले लोगों को कड़ी चेतवानी दी गई।


इस बाबत गावां थाना प्रभारी सूरज कुमार ने कहा कि बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया है और बिना मास्क वाले लोगों कड़ी हिदायत देते हुए मास्क पहनने का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है इसलिए आप लोगों से अपील है कि सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन करें और अपने साथ साथ अपने परिवार को सुरक्षित रखें।

Please follow and like us:
Hide Buttons