LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

11 हजार तार गिरने से करंट की चपेट में आये दो मवेशी, हुई मौत

  • घटना के लिए ग्रामिणों ने विद्युत विभाग को ठहराया जिम्मेवार, की मुआवजे की मांग

गिरिडीह। गावां प्रखंड स्थित डुमरझारा गांव में सोमवार की देर शाम 11 हजार विद्युत तार गिरने से दो मवेशियों की मौत मौके पर ही हो गई। इस संबंध में मवेशी मालिक बलबलिया निवासी गणेश व हेमलाल राय ने बताया कि मंगलवार की शाम उनके मवेशी डुमरझारा तरफ चर रहा था। इसी बीच अचानक 11 हजार बिजली तार गिरने से दोनों मवेशी उसके चपेट में आ गये और मवेशियों की मौत वहीं पर हो गई। उन्होंने बिजली विभाग से मुआवजे की मांग की है। कहा कि बिजली विभाग के लापरवाही से आए दिन मवेशियों के साथ आम आदमी की भी मौत हो रही है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons