LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

गिरिडीह के बरवाडीह के गाजी नगर मुहल्ले में दुकान में रखा गैस सिलेंडर तेज आवाज के साथ हुआ ब्लास्ट, तीन जख्मी

घटना के बाद मुहल्ले में मची अफरा-तफरी, विष्फोट की आवाज गूंजी आधा किमी दूर तक, कई महीनों से हो रहा था रिफिलिंग का कार्य

गिरिडीहः
बुधवार की शाम गिरिडीह के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र और शहर के बरवाडीह गाजी नगर मुहल्ले के एक दुकान में गैस सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया। धमाका इतना जबदरस्त रहा कि ब्लास्ट के चपेट में आने से एक वृद्ध समेत तीन जख्मी हो गए। तीनांे का इलाज फिलहाल बरवाडीह के स्टार मेडिकल दवा दुकान में चल रहा है। घायलों में 75 वर्षीय रियाज और 10 वर्षीय बंटी समेत तीन शामिल है। जानकारी के अनुसार घटना के वक्त रियाज इफ्तार करने घर की और जा रहे थे, तो बंटी वही समीप में खड़ा था। जिसके कारण तीनों चपेट में आए। ब्लास्ट होने के बाद पूरे मुहल्ले में अफरा-तफरी मच गया। मुहल्ले के लोग इधर-उधर भागने लगे। क्योंकि गाजी नगर मुहल्ले के जिस किराना दुकान में रखे पांच किलो का सिलेंडर ब्लास्ट हुआ। उसके समीप एक झोपड़ीनुमा दुकान के भी परखच्चे उड़ गए। गनीमत रही कि किराना दुकान के उपर में ही दुकानदार हाजी मंजूर का घर भी था, जिसमें रह रही महिलाएं घर के दुसरे छोर से बाहर निकल गई। नही ंतो घटना बड़ा हो सकता था। लेकिन ब्लास्ट इतना तेज हुआ कि उसी आवाज करीब आधा किमी दूर तक सुनाई पड़ा। तो हालात समझे जा सकते है कि पांच किलो का सिलेंडर जब ब्लास्ट हुआ होगा, तो मुहल्ले की क्या स्थिति रही होगी।


सिलेंडर ब्लास्ट होने के बाद ही किराना दुकानदार हाजी मंजूर के दुकान को पूरी तरह से आग कल लपटों ने घेर लिया। यहां तक कि आग के चपेट में एक फ्रिज तक आ गया। मंजूर के किराना दुकान में आग लगने के बाद वार्ड पार्षद अशदउल्लाह समेत कई स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी डीएसपी संजय राणा के साथ नगर थाना प्रभारी रामनारायण चाौधरी और मुफ्फसिल थाना प्रभारी विनय राम को घटना की जानकारी दिया।

इस दौरान स्थानीय लोगों ने फोन कर अग्निमशन के वाहन को भी घटनास्थल बुलाया। फायर बिगे्रड के वाहन के पहुंचते ही दुकान में लगी आग पर काबू पाने के प्रयास में लग गया। लेकिन सिलेंडर ब्लास्ट होने के कारण दुकान में लगी आग पर काबू पाना भी आसान नहीं हो पा रहा था। काफी प्रयास और घंटो के मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। लेकिन घर और दुकान में रखे सारे खाद्य पद्धार्थ जल गए। तो किसी तरह फायर बिग्रेड के जवानों ने सिलेंडर को बाहर निकाला। और स्थानीय युवकों ने दुकान से फ्रिज को बाहर निकाला। इस बीच आसपास के जिन लोगों ने विष्फोट की आवाज सुना, तो उधर ही दौड़ पड़े।

वैसे यह स्पस्ट नहीं हो पाया कि किराना दुकान में सिलेंडर क्यों रखा गया था, लेकिन घटना के बाद स्थानीय लोगों में चर्चा रहा कि दुकानदार हाजी मंजूर किराना दुकान से गैस रिफिलिंग का काम भी किया करता था। यानि, बड़े सिलेंडर से छोटे सिलेंडरों में गैस भरा करता था। लिहाजा, पहले भी कुछ स्थानीय लोगों ने मंजूर को मुहल्ले में यह कार्य करने रोके थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons