गिरिडीह के गांडेय मंे हेमंत सरकार पर गरजे जयराम महतो, कहा कि घोटाला सामने आने के बाद ईडी पीछे पड़ी तो भागते फिर रहे है
गिरिडीह‘
खतियान संघर्ष समिति का जनसभा रविवार को गिरिडीह के गांडेय के प्लस टू हाई स्कूल में हुआ। जनसभा में संघर्ष समिति के नेता जयराम महतो, मनेाज यादव, शेख आलम, सुनील साहु और काजल महतो भी शामिल हुए। लेकिन जनसभा को लेकर जिस भीड़ की उम्मीद खतियान संघर्ष समिति के नेता जयराम महतो लगाएं हुए थे। वैसा भीड़ हुआ नहीं, लिहाजा, चंद मिनटों में जयराम महतो ने अपने भाषण खत्म कर दिए। लेकिन जनसभा में जयराम महतो इस दौरान हेमंत सरकार पर जमकर बरसे, और कहा कि 23 साल के युवा झारखंड की सारी उम्मीदों पर शासकों ने पानी फेर दिया। क्योंकि अकूत संपदा वाले इस राज्य को अब तक हर शासकों ने लूटा। और जब हेमंत सरकार आई, ओर लूट की नई-नई कहानी बननी शुरु हुई। और ऐसा हाल हुआ कि अब ईडी के डर से हेमंत सरकार भागते फिर रहे है। वैसे भी राज्य के दो आईएएस अब भी जेल में है। एक आईएएस के यहां से 25 करोड़ का खजाना मिला।
हेमंत सरकार पर चुटकी लेते हुए जयराम महतो ने कहा कि क्लास छह के पुस्तकों में जिक्र है कि कोई सांसद-विधायक अपने किसी पद का लाभ नहीं उठा सकते। और हेमंत सरकार ने ऐसा गड़बड़ी किया कि सीधे पत्थर खदान का लीज ही खरीद लिया। और जब घोटाले सामने आएं, और ईडी पीछे पड़ी। मुंह छिपाते फिर रहे है। हेमंत सरकार पर तंज कसते हुए जयराम महतो ने कहा कि केरल समेत दुसरे राज्यों के युवा जब झारखंड आते है तो बड़े-बड़े पदों पर बनकर आते है। लेकिन झारखंड के युवा दुसरे राज्यों में नौकरी तलाशने जाते है। यही दुर्भाग्य है हेमंत सरकार के शासन का। इधर जनसभा में रानी देवी, प्रेम नायक, भुनेश्वर यादव, आकाश विश्वकर्मा, प्रमोद यादव, प्रकाश यादव समेत कई वक्ताओं ने संबोधित किया।