गिरिडीह के सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल शुक्रवार से होगा राज्य के युवाओं का माइंट टेस्ट
गिरिडीहः
गिरिडीह समेत पूरे राज्य के युवा प्रतिभागियों का माइंड टेस्ट शुक्रवार से सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित शतरंज प्रतियोगिता में होगा। गुरुवार को स्कूल परिसर में गिरिडीह शतरंज एसोसिएशन के पदाधिकारी डा. परिमल सिन्हा, सलूजा गोल्ड स्कूल के निदेशक जोरावर सिंह सलूजा और सदस्य सूजीत निफूलम ने प्रेसवार्ता आयोजित कर दिया। प्रेसवार्ता के क्रम में प्रतिनिधियांे ने बताया कि गुरुवार की शाम तक करीब 50 प्रतिभागियों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है। और उम्मीद है कि शुक्रवार की सुबह तक और प्रतिभागियों का रजिस्ट्रेशन होगा। प्रोफेसर शंभू शरण प्रसाद के स्मृति में आयोजित तीन दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता की शुरुआत शुक्रवार को परियोजना पदाधिकारी और सदर एसडीपीओ अनिल सिंह द्वारा किया जाएगा। अंडर-17 के इस राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में फर्स्ट पांच टॉप प्रतिभागियों को 16 हजार नगद रुपयों के साथ प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। जबकि तीन दिवसीय प्रतियोगिता मंे शामिल अन्य प्रतिभागियों को मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाना है। इधर प्रेसवार्ता के दौरान संतोष शर्मा, टींकू सिन्हा, महेश अमन समेत कई मौजूद थे।