स्काॅलर बीएड काॅलेज में गिरिडीह लांयस क्लब और जागृति क्लब ने किया वृक्षारोपण
गिरिडीहः
गिरिडीह स्काॅलर बीएड काॅलेज में गुरुवार को लांयस क्लब और जागृति क्लब की और से वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। क्लब के जोन चैयरमेन विकास खेतान के नेत्तृव में हुए वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान दोनों क्लब के सदस्यों ने पूरे बीएड काॅलेज परिसर में फलदार वृक्ष लगाएं। मौके पर अमरजीत सिंह सलूजा, क्लब के अध्यक्ष प्रवीण बगेड़िया, जागृति क्लब की विनीता साव और तरुण कुमार के अलावे एक साथ तीनों क्लब के पदाधिकारियों और सदस्यों ने परिसर में आम, अमरुद, केला, जामुन और लीची समेत कई फलदार वृक्ष लगाएं। वृक्षारोपण को लेकर क्लब के सदस्यों ने कहा कि पर्यावरण असंतुलन का खतरा बढ़ा है तो बेहतर और आॅक्सीजन और शुद्ध हवा के लिए वृक्षारोपण बेहद जरुरी है। क्यों वृक्ष लगने के बाद हर किसी को शुद्ध हवा मिलेगी। इधर वृक्षारोपण कार्यक्रम में क्लब के निर्मल कुमार, दिनेश खेतान, संजय भूदोलिया, रतन गुप्ता, अनिता गुप्ता, साहिल कुमार, राहुल गुप्ता, ध्रुव सोंथालिया, सुषमा गुप्ता, संगीता देवी, तरुण राॅय समेत कई मौजूद थे।