LatestTOP STORIESकोलकातावेस्ट बंगाल

गौ तस्करी : ममता बनर्जी के भतीजे के करीबी के घर सीबीआई का छापा

खुद भी तृणमूल युवा कांग्रेस का महासचिव है आरोपी विनय मिश्रा

कोलकाता। गौ तस्करी के आरोपों में घिरे तृणमूल कांग्रेस के नेता व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी के करीबी विनय मिश्रा के घर सीबीआई ने एक बार फिर छापामारी की है। सीबीआई ने विनय मिश्रा के कैखाली स्थित फ्लैट को सील कर दिया है। कोलकाता स्थित विनय मिश्रा के दो मकानों पर गुरुवार को की गयी छापेमारी की कार्रवाई के बाद रात में सीबीआई ने उसके कैखाली स्थित फ्लैट पर छापामारी की। फ्लैट की चाबी नहीं मिली तो केंद्रीय एजेंसी ने इस फ्लैट को रात में ही सील कर दिया।

सीबीआई सूत्रों ने बताया कि बाद में इस फ्लैट की तलाशी ली जायेगी। गायों की तस्करी के अवैध कारोबार में करोड़ों रुपये के रिश्वत का लेन-देन होता है। इसका बड़ा हिस्सा प्रभावशाली लोगों तक पहुंचता है। विनय मिश्रा गौ तस्करों और उन प्रभावशाली लोगों के बीच कड़ी का काम करता है। मसलन, प्रभावशाली लोगों तक विनय मिश्रा ही पैसे पहुंचाता था। मामले में गिरफ्तार किये गये कई लोगों से पूछताछ के बाद सीबीआई को इसकी पुख्ता जानकारी मिली है। इसके बाद ही उसके खिलाफ कार्रवाई की गयी है।

विनय खुद तृणमूल युवा कांग्रेस का महासचिव है और उसके खिलाफ कोर्ट से सर्च वारंट हासिल करने के बाद सीबीआई ने उसके ठिकानों पर तलाशी की कार्रवाई की।
सीबीआई सूत्रों की मानें तो छापामारी की कार्रवाई के दौरान अधिकारियों को विनय मिश्रा कहीं भी नहीं मिला। सीबीआई ने उसके घरों में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है। जांच एजेंसी को उम्मीद है कि सीसीटीवी फुटेज से विनय मिश्रा के कारोबार और उससे जुड़े कई राज खुल सकते हैं।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons