LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

गांडेय विधायक ने किया 2 करोड़ 39 लाख की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास

  • मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत होगा सड़क का निर्माण

गिरिडीह। गांडेय विधानसभा क्षेत्र के बेंगाबाद प्रखंड के तेलोनारी पंचायत में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत गांडेय विधायक डॉ सरफराज अहमद ने दो सड़को का शिलान्यास किया। इस दौरान विधायक ने तेलोनारी मोड़ से निंगोटोला तक करीब एक करोड़ 41 लाख की लागत से बनने वाली 1.9 किलोमीटर सड़क तथा मोतिलेदा से छोटकी खरगडीहा मुख्य मार्ग परसन गाँव से मध्य विद्यालय परसन तक 97 लाख 91 हजार की लागत से बनने वाली 1.1 किलोमीटर सड़क की आधारशीला रखी।

मौके पर विधायक डॉ सरफराज अहमद ने कहा कि हेमंत सरकार आम लोगों के सेवा के लिए सदैव तत्पर है। सरकार जनता के हित में काम कर रही हैं। कहा कि करीब 2 करोड़ 39 लाख की लागत से दो सड़का का निर्माण कराया जायेगा। उन्होंने संवेदक को निर्माण कार्य में गुणवत्ता के साथ कोई खिलवाड़ नही करने की हिदायत दी।

इस मौके पर मुख्य रूप से सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव जिप सदस्य केदार हाजरा, मुखिया प्रतिनिधि नरसिंह देव, चपुवाडीह मुखिया मो शमीम, नागेंद्र देव, सुरेंद्र देव, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मोतीलाल शास्त्री, अशोक यादव समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons