LatestNewsकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

गिरिडीह के झरियागादी में जहरीले शराब से एक युवक की मौत, मामले को छिपाने के लिए किया गया अंतिम संस्कार

गिरिडीहः
गिरिडीह के मुफ्फसिल थाना इलाके के झरियागादी में सोमवार को जहरीले शराब से एक युवक की मौत हो गई। मृतक का नाम 25 वर्षीय युवक बाजो सिंह बताया जा रहा है। मृतक बाजो सिंह झरियागादी के सरजू सिंह का बेटा बताया जा रहा है। युवक के मौत की जानकारी मुफ्फसिल थाना पुलिस को भी नहीं दिया गया। और ना ही युवक के शव का परिजनांे ने पोस्टमार्टम ही कराया। लेकिन मौत के कुछ घंटो बाद ही करीब 11 बजे मामले को रफा-दफा करने के लिए युवक के शव का अंतिम संस्कार तक कर दिया गया। जहरीले शराब से हुई मौत की जानकारी मिलने के बाद जब कई मीडिया कर्मी वहां पहुंचे। तो मीडिया कर्मियों को भी न्यूज कवरेज तक नहीं करने दिया गया। क्योंकि मृतक का घर मुहल्ले में काफी भीतर था। तो स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ युवक बाजो सिंह के घर के बाहर थी। जो मीडिया कर्मियों को बाहर ही रोके रखी। बिहार के बाद झारखंड में यह पहला मामला है जब किसी युवक की मौत जहरीला शराब पीने के कारण हुआ है। लिहाजा, मामले को भी काफी हद तक दबाने का प्रयास परिजनों और ग्रामीणों द्वारा किया गया।
युवक बाजो सिंह द्वारा काफी दिनों से महुआ शराब का सेवन किए जाने की बात सामने आई है। लेकिन मामले को दबाने के कारण इलाके के ग्रामीण कुछ भी कहने से कतरा रहे है। वैसे यह स्पस्ट नहीं हुआ है कि मृतक युवक बाजो सिंह ने जहरीले शराब का सेवन कब किया। लेकिन जानकारों की मानें तो सोमवार को जब युवक सो कर उठा। तो उसे खून की उल्टी हुई। खून के छींटे भी घटनास्थल में साफ तौर पर दिख रहे है। इसे स्पस्ट हुआ कि युवक की मौत का मामला पूरी तरह से छिपाया जा रहा है। और युवक की मौत जहरीले शराब के सेवन से ही हुआ है। बताते चले कि झरियागादी के अलग-अलग हिस्सों में जहरीला महुआ शराब की ब्रिकी पिछले कई दिनों से जारी है। इलाके के कुछ लोग ही झरियागादी में जहरीले शराब की ब्रिकी कर रहे है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons