मायुमं की प्रेरणा शाखा ने लगाया निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर
- नेत्र चिकित्सा शिविर में 61 लोगों की हुई जॉच
कोडरमा। श्री अग्रसेन भवन में शनिवार को मारवाड़ी युवा मंच की प्रेरणा शाखा द्वारा निःशुल्क नेत्र संबंधित समस्याओं के निराकरण लाभ देने के लिए चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 61 लोगों की जॉच करायी गई। नेत्र रोगियों को बेहतर उपचार देने के लिए डॉ संगीता प्रसाद ने कहा कि रोटरी नेत्र अस्तपाल में जरूरत के अनुसार सुविधा दी जायेगी। शिविर में जरूरतमंद और गरीब लाभ उठाने के लिए पहुंचे। मौके पर बतौर मुख्य अतिथि बैंक ऑफ बडौदा के शाखा प्रबंधक विकास अग्रवाल ने कहा कि मनुष्य के जीवन का अहम अंग नेत्र है। आंखों के जरिये सारा दुनिया देखा जाता है। कहा कि प्रेरणा शाखा खाश की महिलाएं जिस तरह से बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही है। वे अपने आप में मिशाल है।
उन्होनें प्रेरणा शाखा की भूरी-भुरी पं्रशंसा करते हुए कहा कि समाज सेवा ही जीवन का आधार होना चाहिए। इस अवसर पर डॉ संगीता प्रसाद ने कहा कि मानव नेत्र का वह अंग है, जो विभिन्न उद्धेश्यों से प्रकाश के प्रति क्रिया करता है। उन्होनें आगे कहा कि नेत्र के द्वारा हम रंग बिरंगें संसार को देख पाते है। वर्तमान समय मे यह देखा जा रहा है कि बच्चें के साथ-साथ युवाओं में डीजिटल मोबाईल कम्प्यूटर लैपटॉप, टीबी सहित कई कार्याे को लगातार करने के वजह से आंखों में सुखापन की समस्या बढ़ी है।
मौके पर शाखा की अध्यक्षा श्रेया केडिया, सचिव नेहा हिसारिया, परियोजना निर्देशक रश्मि केडिया, ज्योति शेखावत ने कहा कि प्रेरणा शाखा का मुख्य उद्धेश्य समाज सेवा की है और समाज के अंतिम व्यक्ति तक सेवा के कार्यो को पहुॅचाना मुख्य उद्धेश्य है। कहा कि आने वाले दिनों में इस तरह का शिविर ओर लगाने जायेगें। ताकि लोगों को लाभ मिल सके।
इस अवसर पूर्व अध्यक्ष प्रीति केडिया, कृत्रिका मोदी, उषा शर्मा, रश्मिी गुटगुटिया, ज्योति परसरामपुरिया, श्वेता गुटगुटिया, सरिका लडढा, रोशनी सिंह, कम्पाउडर बिनोद साव, विजय कुमार, सोनु शर्मा आदि उपस्थित थे।