LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

चरमराई विद्युत व्यवस्था की शिकायत को लेकर अद्यिक्षण अभियंता से मिले पूर्व विधायक से मिले

  • 11 अगस्त तक बिद्युत आपूर्ति सुचारू नही होने पर दी आंदोलन की चेतावनी

गिरिडीह। बिजली आपूर्ति चरमरा जाने पर ग्रामीणो की शिकायत पर माले के पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने अपने समर्थकों के साथ तिसरी बिद्युत सब स्टेशन कार्यालय में अधिक्षण अभियंता के नाम पांच सूत्री मांग पत्र सौपा गया। बिजली आपूर्ति आगामी 11 अगस्त तक सुधार नही कि गई तो माले पार्टी विद्युत कार्यालय के प्रांगण में धरना प्रदर्शन करेगी। तिसरी गांवा लक्ष्मीपुर व रानीडीह सब स्टेशन में 12 मेगावाट बिजली आपूर्ति होती थी। अब मात्र तीन मेगावाट बिजली आपूर्ति होती है, जिसके कारण रात रात भर बिजली गुल रहती है और बिजली विभाग के अधिकारी उपभोगताओं पर बिजली बिल मनमाने तरीके से भेज रहे है जो दुर्भाग्य पूर्ण बात है।

श्री यादव ने कहा कि बिजली उपभोगता को बिजली का बोझ बढ़ा है और बिजली आपूर्ति चरमरा गई है। लोग इस समस्या से परेशान है। सुखाड़ की मार से परेशान है वहंीं लोगों को सही से बिजली नही मिल रही। इन्होंने कहा 12 मेगावाट बिजली आपूर्ति हो, किसानों को अलग फीडर की व्यस्था हो, बीस घंटे बिजली मिले व गद्दर में पावर ग्रिड को चालू की जाए। इन सभी मांग को पूरा की जाए।

मौके पर मदन यादव, विशेश्वर यादव, कारू यादव, छोटी यादव सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons