LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

रोटरी नेत्र चिकित्सालय में लगा निःशुल्क मोतियाबिंद जांच शिविर

  • 125 लोगों की हुई जांच, 70 लोगों का होगा ऑपरेशन

गिरिडीह। रोटरी नेत्र चिकित्सालय में गुरुवार को निःशुल्क मोतियाबिंद जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 125 लोगों का जांच किया गया। जिसमें 70 व्यक्ति को ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया।

मौके पर उपस्थित अध्यक्ष संतोष अग्रवाल ने बताया कि यह शिविर स्व. राम रतन राजगढ़िया के पुण्य तिथि में उनके पुत्र अनूप राजगढ़िया एवं अशोक राजगढ़िया द्वारा रोटरी गिरिडीह के साथ संयुक्त तत्वावधान में कराया गया है। बताया कि शिविर में चयनित 70 व्यक्तियों का ऑपरेशन भी कराया जायेगा। बाकी सभी लोगों को उनके जरूरत के अनुसार निःशुल्क दवाइयां एवं चस्मा दिया गया।

शिविर के सफल आयोजन में सचिव रो. अभिषेक जैन, सारंग केडिया, सरदार देवेंद्र सिंह, अशोक अग्रवाल, राजेन्द्र बगड़िया, डॉ. तारकनाथ देव, मीडिया प्रभारी पीयुष मुसद्दी सहित रोटरी नेत्र चिकित्सालय में कार्यरत सभी कार्यकर्ताओ का सराहनीय योगदान रहा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons