LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

गिरिडीह के मैगजीनिया गांव में मिले नाबालिग छात्रा की पहचान लंगटा बाबा काॅलेज के शिक्षक की बेटी के रुप में हुआ

शव मिलने के कुछ घंटो बाद ही पिता को डिजीटल और सोशल मीडिया के माध्यम से मिला घटना की जानकारी

पिता और चाचा के शिक्षक रहते हुए भी पढ़ाई में कमजोर थी छात्रा मुस्कान

घटना की सुबह छात्रा के दोस्त ने फोन कर उठाया था, पुलिस कर रही है जांच

गिरिडीहः
शीतलपुर के मैगजीनिया गांव में शनिवार की सुबह जिस नाबालिग छात्रा का शव पेड़ से झूलता हुआ मिला। उसकी पहचान जमुआ के चरघरा निवासी दिनेश पांडेय की 16 वर्षीय बेटी मुस्कान कुमारी के रुप में किया गया। लेकिन चार दिनों से मुस्कान शहर के न्यू बरगंडा रोड निवासी अपने चाचा के घर रह रही थी। मृतिका के चाचा बेंगाबाद हाई स्कूल के शिक्षक बताएं जा रहे है। गिरिडीह के मुफ्फसिल थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर ने इसकी पुष्टि देर शाम को किया। जानकारी के अनुसार बेटी के लापता होने की सूचना दिनेश पांडेय ने नगर थाना पुलिस को उसका शव मिलने के कुछ देर बाद ही दिया था। लेकिन मैगजीनिया में बेटी का शव मिला है। उस वक्त तक पिता को भी मामले की जानकारी नहीं हो पाई थी। इस बीच घटना की जानकारी डिजीटल मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से मृतिका के पिता को मिला। शव मिलने के बाद अब यह भी बात सामने आ रहा है कि मुस्कान पढ़ाई में कुछ कमजोर थी। परिजनों ने पूछताछ के दौरान पुलिस को यह बात बताई है। जबकि मुस्कान के पिता दिनेश पांडेय जहां जमुआ मिर्जागंज लंगटा बाबा काॅलेज के प्राचार्य है। वही चाचा बेंगाबाद हाई स्कूल के शिक्षक बताएं जा रहे है। इसके बाद भी पिता के अनुसार मुस्कान पढ़ाई में कमजोर बताई जा रही है। हालांकि शव मिलने के बाद यह भी बात सामने आया कि मुस्कान चार दिन पहले बीतें एक दिसबंर को अपने चाचा के घर आई थी। और चाचा के घर पर रहकर न्यू बरगंडा स्थित कोंचिग इन्स्टीयूट में पढ़ने जाती थी। शुक्रवार की सुबह मुस्कान को कोचिंग में उसके साथ पढ़ाई करने वाले दोस्त ने फोन कर उठाया। और इसके बाद मुस्कान चाचा को कोंचिग जाने की बात कहकर निकली। वहीं कुछ घंटे बाद उसका शव शहर से डेढ़ किलोमीटर दूर मैगजीनिया गांव के एक पेड़ में झूलता हुआ मिला। लिहाजा, पुलिस भी अब मामले की जांच आत्महत्या और हत्या दोनों ही बिंदुओ पर कर रही है। वैसे थाना प्रभारी का कहना है कि जिस वक्त मुस्कान का शव मिला। उस वक्त उसका दोस्त कोंचिग में ही पढ़ाई कर रहा था।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons