चार ठगों ने गिरिडीह के इंडोर स्टेडियम के समीप वृद्ध महिला से लूटे सवा लाख के जेवर
गिरिडीहः
शहर के बस पड़ाव स्थित इंडोर स्टेडियम के समीप वृद्ध महिला से चार ठगों ने दिनदहाड़े उसके सवा लाख के जेवर ठग कर फरार हो गए। मामले की जानकारी गिरिडीह नगर थाना प्रभारी राम नारायण चाौधरी को मिलने के बाद वो भी फौरन हरकत में आएं, और पुलिस जवानों के साथ घटनास्थल पहुंचे। लेकिन तब तक सारे आरोपी फरार हो चुके थे। घटना रविवार दोपहर करीब दो बजे का है। मामले को जहां भुक्तभोगी महिला शाबरा खातून के बेटे टींकू लूट का मामला बता रहे है। तो वहीं नगर थाना पुलिस का दावा है कि जिस प्रकार से घटना को अंजाम दिया गया है। उसे कहीं भी मामला लूट का नहीं, बल्कि ठगी का सामने आ रहा है। फिलहाल नगर थाना प्रभारी के द्वारा भुक्तभोगी महिला शाबरा खातून और उनके बेटे से आवेदन मिलने की प्रतीक्षा कर रहे है। लेकिन घटना के बाद भुक्तभोगी महिला अपने स्टॉफ के साथ नगर थाना पहुंची, और एक बैग दिखाई, जिसमें चारों ठगों द्वारा छोड़े गए नकली जेवर पड़े हुए थे। जानकारी के अनुसार शहर के मुस्लिम बाजार स्थित कोलकाता फर्नीचर के मालिक टींकू की मां शाबरा खातून अपने स्टॉफ के साथ बाजार जा रही थी। इसी दौरान दोनों जब बस पड़ाव स्थित पहुंचे, तो चाार अज्ञात लोग दोनों के पास पहुंचे। और भुक्तभोगी महिला को चारों ने खुद को पुलिस वाला बताते हुए कहा कि जब शहर में अपराध इतना बढ़ा हुआ है तो वो अपने स्टॉफ के साथ इतने जेवर पहन कर क्यों जा रही है। इतना कहते हुए चारों ने वृद्ध महिला शाबरा खातून से उसके पहने हुए जेवर खुलवाया। हालांकि वृद्धा ने चारों से कहा कि वो लोग छोड़ दे, वह खुद खोल लेगी। लेकिन चारों ने जबरन जेवर खुलवाते हुए जबरन अपने पास रख लिए और उसके बदले नकली जेवर देकर बस पड़ाव की और फरार हो गए। भुक्तभोगी महिला के अनुसार चारों पैदल थे। घटना के बाद महिला और उसके स्टॉफ ने हल्ला भी किया। लेकिन तब तक चारों फरार हो चुके थे।