LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहजम्मू कश्मीरझारखण्डराँची

गिरिडीह के स्कूल में बच्चे के साथ दो सीनियर छात्रों ने किया याौनाचार, पिता के आवेदन पर पुलिस जुटी जांच मंे

गिरिडीहः
गिरिडीह में नाबालिग बच्चे के साथ आप्रकृतिक यौनाचार का मामला सामने आया है। मामला सामने आने के बाद जिले के एक थाना की पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई में जुट गई है। और बच्चे के पिता के आवेदन पर केस दर्ज करने की प्रकिया में जुटी हुई है। जबकि मामले की जानकारी मिलने के बाद अब बाल संरक्षण समिति भी स्कूल को नोटिस भेजकर कार्रवाई में जुटी हुई है। जिस स्कूल में पढ़ाई के क्रम में बच्चे के साथ यौनाचार की घटना हुई। पीड़ित बच्चा किसी दुसरे जिले का रहने वाला है। लेकिन बच्चे के माता-पिता उसे गिरिडीह में ही पढ़ा रहे थे। बच्चे के साथ याौनाचार की घटना को उसके स्कूल में पढ़ने वाले दो सीनियर छात्रों कुंदन कुमार राय और सींटू यादव ही अंजाम देता रहा। यौनाचार का यह मामला गर्मी के करीब का है। लेकिन जब बच्चे को उसके पिता गर्मी के अवकाश मंे लेकर घर आएं, तो उसे शारीरिक रुप से परेशानी होने लगा। बच्चे की हालत बिगड़ने लगी, जब पिता ने बच्चे से पूछा, तो बच्चे ने पिता को सारी बातें बताई। और रोते हुए स्कूल के आरोपी सीनियर छात्र कुंदन राय और सींटू यादव का नाम बताया। इसके बाद बच्चे के पिता ने स्कूल प्रबंधन को मामले की जानकारी देकर दोनों छात्रों का नंबर मांगते हुए कार्रवाई करने की बात कहा। लेकिन इस गंभीर मामले में स्कूल प्रबंधन का रवैया लापरवाही भरा रहा। लिहाजा, पीड़ित बच्चे के पिता ने मामले की जानकारी गिरिडीह के एक थाना को दिया। जिसके बाद पुलिस हरकत में आई, और आवेदन लेकर जांच में जुट गई है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons