80 शिक्षकों को दिया जा रहा है चार दिवसीय निष्ठा एफएलएम प्रशिक्षण
- शिक्षा में गुणवत्ता को लेकर शिक्षकों को किया जा रहा है प्रशिक्षित
गिरिडीह। तिसरी प्रखंड के बीआरसी भवन में चार दिवसीय निष्ठा एफएलएम तृतीय प्रशिक्षण चलाया जा रहा है। चार दिनों तक चलने वाले प्रशिक्षण शिविर में दो बेच के 80 शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस दौरान ट्रेनर कमलेश सिंह, संजीत कुमार, अर्जुन महतो, राजेश गोस्वामी आदि 6 ट्रेनर मुख्य रूप से शिक्षकों को प्रशिक्षण दे रहे है।
मौके पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रंजीत कुमार ने कहा की शिक्षा में गुणवत्ता को देखते हुए एफएलएन की ट्रेनिंग सभी शिक्षक को लेना है। कहा एफएलएन ट्रेनिंग का मुख्य उद्देश्य बच्चों में भाषा का ज्ञान, पढ़ना-लिखना और शिक्षा का मानसिक स्तर पर अभ्यास के माध्यम से बच्चों में विकसित करना है। बच्चें को अपना पढ़ने लिखने का कॉपी, कलम, जूता सही तरीके से रखने व नियमित रूप से अपने विद्यालय जाने के लिए प्रेरित करना है।
प्रशिक्षण शिविर में शिक्षक पप्पू कुमार, दीपक सिंह, प्रभात कुमार, सिंधु कुमारी, मुकेश कुमार, उर्मिला सोरेन, सुनील कुमार यादव, शंकर बरनवाल आदि शिक्षक मौजूद थे।