नाबार्ड प्रायोजित एफपीओ के सीईओ एवं डाइरेक्टर का प्रशिक्षण सम्पन्न
गिरिडीह। नाबार्ड के द्वारा आयोजित जिले के 20 किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एवं निदेशकों का तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण सह क्षमतावर्धन कार्यक्रम शनिवार को सम्पन्न हो गया। एक स्थानीय होटल में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन बैंकर्स इंस्टीट्यूट ऑफ रुरल डेव्लपमेंट (बर्ड), कोलकाता के संकाय सदस्य हेमंत कुंभारे सहित अन्य विषय के एक्सपर्ट ने किया।
प्रशिक्षणार्थियों को दिया गया प्रमाण पत्र
प्रशिक्षण की जानकारी देते हुए नाबार्ड गिरिडीह के जिला विकास प्रबन्धक आशुतोष प्रकाश ने बताया कि 03 दिनों के दौरान किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एवं निदेशकों को कृषि उद्यमिता, किसान उत्पादक संगठन के उद्देश्यों, सीईओ एवं निदेशक मंडल के दायित्यों, एफपीओ के क्रेडिट एवं मार्केट लिंकेज, व्यवसाय योजना, विपणन एवं प्रसंस्करण, वैधानिक प्रावधानों, बुक कीपिंग एवं लेखा संबंधी, आगामी वित्तीय वर्ष की कार्य योजना तथा अन्य विभागों से कंवर्जेंस आदि पर विस्तार से जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के दूसरे दिन एक दिवसीय क्षेत्र परिभ्रमण देवघर जिले के त्रिकुट किसान उत्पादक संगठन में करवाया गया। कार्यक्रम में गिरिडीह जिले के 7 प्रखंडों से 20 एफपीओ ने भाग लिया। प्रशिक्षण शिविर के बाद सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र भी दिया गया।