करंट लगने से चार मवेशियों की मौत
गिरिडीह। तिसरी प्रखण्ड के पलमरुआ गांव शुक्रवार को बिजली के करंट की चपेट में आने से चार मवेशियों की मौत हो गई। बताया जाता है कि पमलरूआ निवासी मो शमशेर का चारोें मवेशी पलमरूआ स्थित शिवलालतरी में चर रहा था। इसी दौरान अचानक 11 हजार करंट का तार गिर गया। तार की चपेट में आने से मो शमशेर के चारो मवेशी की घटनास्थल पर ही झुलस जाने से मौत हो गई। घटना की सूचना विधुत विभाग को दी गई है। गौरतलब है कि कुछ दिनों पुर्व भी करंट की चपेट में आने से कुड़ियामो में दो मवेशी की मौत हुई थी।
Please follow and like us: