LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

चार हमउम्र अपराधियों को साइबर थाना ने किया गिरफ्तार, अपराध ऐसा करते कि इंजिनियर भी देख हैरान हो जाएं

गिरिडीहः
गिरिडीह के साइबर थाना पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार किया। चारों हमउम्र, लेकिन चारों इतने शातिर कि लाख रुपये की सैलरी लेने वाले साॅफ्टवेयर इंजिनियर को भी फेल कर देें। गिरफ्तार चारों अपराधियों में दो अपराधी जामताड़ा जिले के करमाटांड थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी महेन्द्र मंडल और दिनेश मंडल के अलावे गांडेय बाजार के सुमन शर्मा और कुणाल गुप्ता शामिल है। पूछताछ में चारों साइबर अपराधियों ने कबूला भी कि फर्जी काॅल के साथ करीब आधा दर्जन मोबाइल एप्स के माध्यम से अनगिनत बैंक खाताधारकों के खाते से लाखों रुपये उड़ाए है। इधर गुरुवार की शाम पुलिस लाईन में प्रेसवार्ता कर प्रशिक्षु आईपीएस हारिश-बिन-जमां और साइबर डीएसपी संदीप सुमन समदर्शी व साइबर एसआई कृष्णाकांत ने बताया कि जामताड़ा के दोनों अपराधी चार सदस्यी गिरोह के मास्टर मांइड है। एप्स और फर्जी काॅल कर अब तक कितने खातधारकों के खाते से पैसे उड़ाए है। यह फिलहाल स्पस्ट नहीं हुआ है। लेकिन इनके पास से जब्त मोबाइलों को खंगाला जा रहा है। वैसे प्रेसवार्ता के दौरान पुलिस अधिकारियों ने खुलासा किया कि चारों अपराधी आईसीआईसीआई बैंक के पोर्टल का इस्तेमाल कर सीम स्वीपिंग से ठगी तो करते ही थे। साथ ही बल्क संदेश भेज कर और एप्स के माध्यम से भी ठगी किया करते थे। पूछताछ में इन अपराधियों ने रिमोट एक्सेस एप्स के साथ एनी डेस्क, टीम व्हीभर समेत अन्य एप्स शामिल है। जिनके माध्यम से ये चारों खातों से पैसे उड़ाते थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons