सरिया में दो मासूमों का शव तालाब में मिलने से सनसनी
- मंगलवार शाम से दोनों बच्चियां थी लापता
गिरिडीह। गिरिडीह के सरिया थाना इलाके के केशवारी गांव के तालाब में बुधवार की सुबह दो मासूम बच्चियों का शव तैरता हुआ मिला। स्थानीय लोग सुबह जब मॉर्निंग वॉक के लिए निकले तो देखा कि दो मासूम बच्चियों के शव तालाब में तैर रहा है। इस दौरान स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी गांव के लोगों को दिया। तो पल भर में काफी संख्या में तालाब के समीप ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।
दोनांे मासूमों की पहचान केशवारी गांव निवासी निजामुदीन अंसारी की ढाई साल की बेटी नाजिया परवीन और उसी गांव के अब्दुल्लाह रज्जाक की तीन वर्षीय बेटी साहिन परवीन के रूप में की गई। इस बीच जानकारी मिलने के बाद सरिया थाना प्रभारी प्रेम कुमार भी घटनास्थल पहुंचे और घटना की जानकारी ली। जानकारी के अनुसार नाजिया और साहिन बीते मंगलवार की शाम से ही लापता थी। दोनों के परिजनों ने बेटियों के लापता होने की सूचना भी सरिया थाना को दिया। जबकि दूसरे दिन दोनों बच्चियों के शव गांव के तालाब में तैरता हुआ मिला।