LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहछत्तीसगढ़जम्मू कश्मीरझारखण्डराँची

गिरिडीह के चर्चित राजद नेता कैलाश यादव हत्याकांड के चार आरोपियों को प्रधान जिला जज के कोर्ट ने सुनाया आजीवन कारावास की सजा

गिरिडीहः
गिरिडीह के चर्चित राजद नेता कैलाश यादव हत्याकांड में तीन साल बाद शनिवार को आरोपियों को सजा सुनाया गया। जिला एंव सत्र न्यायधीश वीणा मिश्रा की अदालत ने हत्याकांड में शामिल चार आरोपियों को अलग-अलग धाराओं में सजा सुनाते हुए जुर्माना भी लगाया है। वहीं आरोपी विनोद राय को साक्ष्य के अभाव में रिहा कर दिया गया। प्रधान जिला एंव सत्र न्यायधीश के कोर्ट ने शनिवार को राजद नेता हत्याकांड मंे शामिल निलंबित मुखिया सुखदेव राय और उसके बेटे राजेश राय, विक्की राय व जर्नादन राय को हत्या की धारा 302-149 में आजीवन कारावास की सजा सुनाने के साथ 10-10 हजार का जुर्माना भी लगाया है। जबकि 342/149 मंे तीनों आरोपियों को 1-1 साल की सजा सुनाई गई। तो 325/149 में 3-3 साल ओर 147, 148 में क्रमशः 2-2 साल और 3-3 की सजा सुनाया गया। फैसला सुनाते हुए प्रधान जिला एंव सत्र न्यायधीश के कोर्ट ने सभी सजाओं को एक साथ चलने का आदेश सुनाई। आरोपियों को वीडियो क्रांफेसिंग के जरिए सजा सुनाया गया। फिलहाल तीनों आरोपी पहले से जेल में बंद है। बताते चले कि गिरिडीह के चर्चित राजद कैलाश यादव हत्याकांड की यह घटना तीन साल पहले का है। जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के मोतीलेदा गांव में तीन साल पहले 25 सितबंर की रात को उस वक्त आरोपियों द्वारा गोली मारा गया था। जब मृतक कैलाश यादव गांव के एक पड़ौसी को लेकर थाना से घर जा रहे थे। जानकारी के अनुसार मृतक उस वक्त अपने पड़ौसी के साथ इन आरोपियों के खिलाफ एक मामले में केस दर्ज कराकर लौट रहे थे। इसी दौरान सुखदेव राय, जर्नादन राय, विक्की राय समेत अन्य आरोपियों ने पीट-पीटकर हत्या कर दिया था। घटना के बाद सारे आरोपी फरार हो चुके थे। जबकि हत्या के आरोपियों को दबोचने के लिए पुलिस द्वारा छापेमारी भी किया जा रहा था। लेकिन आरोपियों तक पहुंचने में पुलिस नाकाम हो रही थी। इसके बाद बेंगाबाद पुलिस ने आरोपियों के घर की कुर्की जब्त तक किया था। हालांकि निलंबित मुखिया सुखेदव राय को पुलिस कुछ महीनों बाद गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार करने में सफल रही थी। बताते चले कि मोतीलेदा गांव में सुखेदव राय समेत उसके बेटों का दहशत काफी पहले से था। और इसी दहशत का परिणाम था राजद नेता की हत्या होना।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons