संत जोसफ स्कूल के फादर किसानों के लिए बने प्रेरणास्रोत
कोरोना काल में स्कूल के सात एकड़ जमीन पर लगाई सब्जियां
गिरिडीह। संत जोसफ स्कूल जमुआ के फादर स्टीफन जमुआ क्षेत्र के किसानों के लिए प्रेरणास्रोत बन गए हैं। लॉकडाउन के दौरान विद्यालय बंद रहने के दौरान छह माह में उन्होंने नन टीचिंग स्टाफ की मदद से विद्यालय परिसर की सात एकड़ की जमीन को पेड़ पौधे व सब्जी लगाकर हरा भरा बनाने का काम किया है। स्थानीय किसान विद्यालय में उगाये गए तरह-तरह के फसल को देखकर आश्चर्य व्यक्त कर रहे हैं। फादर किसानों से भी सभी तरह के फसल लगाने की अपील कर उन्हें प्रेरित कर रहे हैं। विद्यालय परिसर की वर्षों से परती पड़ी बंजर जमीन पर बिना खाद्ध के सिर्फ गोबर की मदद से कुरका, टफियोका, केला, पपीता, मडुआ, अदरख, हल्दी, अरहर, मिर्च, काजू, टमाटर सहित अनेकों तरह की फसलें लगायी गयी है। इसके अलावा मछली, देहाती मुर्गा, बटेर पक्षी और खरगोश का पालन भी यहां फादर द्वारा किया जा रहा है।
Please follow and like us: