पूर्व वार्ड पार्षद सह भाजपा नेता शिवम आजाद को एमपी पुलिस रिमांड पर लेने पहुंच सकती है गिरिडीह
शराब के अवैध कारोबार के दो अलग-अलग मामले में बंद है आरोपी भाजपा नेता
गिरिडीहः
शराब के अवैध कारोबार के आरोप में दो अलग-अलग केस में गिरिडीह जेल में बंद भाजपा नेता सह पूर्व वार्ड पार्षद शिवम आजाद उर्फ शिवम श्रीवास्तव की परेशानी एक बार फिर बढ़ने वाली है। क्योंकि मध्य प्रर्देश के मंदसौर जिले के वाईडी थाना की पुलिस उसे जेल से रिमांड पर लेने के लिए गिरिडीह कोर्ट में प्रोडक्शन वांरट की मांग की है। वाईडी थाना के थाना प्रभारी संजय प्रताप चाौहान ने सीजेएम कोर्ट में प्रोडक्शन वांरट प्रे कर आरोपी शिवम को रिमांड पर लेने की अनुमति मांगा था। थाना के प्रोडक्शन वांरट अपील करने के बाद गिरिडीह जेल प्रशासन ने सोमवार को ही मुख्य न्यायिक दडांधिकारी के कोर्ट में पत्राचार कर आरोपी शिवम को मंदसौर के वाईडी थाना पुलिस को सौंपने की अनुमति मांगा है। सीजेएम कोर्ट में जेल प्रशासन का यह तीसरा पत्र है। जिसमें आरोपी को वाईडी थाना को सौंपने का इजाजत की मांग किया है। जबकि इसे पहले जेल प्रशासन सूत्रों की मानें तो आरोपी भाजपा नेता शिवम के खिलाफ मध्य प्रर्देश के मंदसौर जिले के वाईडी थाना में सड़क डकैती का केस दर्ज है। वाईडी थाना क्षेत्र के सड़क डकैती के एक केस में शिवम को वाईडी थाना पुलिस ने मुख्य अभियुक्त बनाते हुए केस दर्ज किया था। यही नही वाईडी थाना पुलिस रिमांड पर लेकर शिवम से इंट्रोगेशन पूछताछ करेंगी। कि उसके साथ और किन लोगों ने सड़क लूट की घटना को अंजाम दिया था।
मंदसौर के वाईडी थाना पुलिस की मानें तो सड़क डकैती का यह मामला पिछले साल 2019 का बताया जा रहा है। इसके बाद ही वाईडी थाना पुलिस ने आरोपी शिवम को नामजद अभियुक्त बनाते हुए थाना कांड संख्या 535/19 दर्ज कर अनुसंधान में जुटी थी। अनुसंधान के दौरान वाईडी थाना पुलिस को गिरिडीह के भाजपा नेता सह पूर्व वार्ड पार्षद शिवम आजाद द्वारा सड़क डकैती की घटना को अंजाम देने की बात सामने आई थी। लिहाजा, गिरिडीह जेल प्रशासन द्वारा सोमवार को तीसरी बार अनुमति मांगने और प्रोडक्शन वांरट के मामले में वाईडी थाना पुलिस जल्द गिरिडीह पहुंच सकती है।
फिलहाल, भाजपा नेता सह पूर्व वार्ड पार्षद शिवम आजाद अवैध शराब के कारोबार करने के दो अलग-अलग मामलों में जेल में बंद है। इसमें मुफ्फसिल थाना कांड संख्या 45/20 और 223/20 शामिल है। वहीं मुफ्फसिल थाना के ही एक पूर्व के मामले में मुफ्फसिल थाना पुलिस ने आरोपी शिवम को थाना कांड संख्या 245/20 के साथ नगर थाना के दो अलग-अलग मामले 66/20 और 18/20 को लेकर संभवत चार्जशीट किया है। हालांकि इसका अधिकारिक रुप से पुष्टि नहीं हो पाया है।