ऋषि के परिजनों से मिले पूर्व विधायक राजकुमार यादव
- थानेदार से बात कर कहा मामला का जल्द करें उद्भेदन, अपराधियों को भेजे जेल
गिरिडीह। पूर्व विधायक सह भाकपा माले नेता राजकुमार यादव रविवार को ऋषि के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया। इस दौरान उन्होंने थाना प्रभारी को फोन कर 17 नवंबर के अंदर अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की बात कही। वहीं बेवजह निर्दाेष लोगों को उठाकर परेशान नहीं करने की भी हिदायत दी।
कहा कि 17 नवंबर तक ऋषि के हत्यारों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे नहीं भेजा गया तो एक दिन का उपवास रखकर पुलिस का विरोध जताया जाएगा। कहा कि जब से भाजपा के विधायक और सांसद अन्नपूर्णा देवी बनी है तब क्षेत्र में लगातार हत्या और डकैती, दुष्कर्म की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है। क्षेत्र में अराजकता का माहौल बना हुआ है और प्रशासन एक भी मामला का पूरी तरह से उद्भेदन नहीं कर पाई है। लेकिन इन सब मामले को लेकर विधायक और सांसद को बात करने तक की टाइम नहीं है।
Please follow and like us: