वन विभाग ने घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र नारोटांड छोरटवा जंगल व मुखबली में की छापेमारी
- कई आरा मिलों को किया ध्वस्त, मशीन व महंगे लकड़ियां की जप्त
गिरिडीह। तिसरी-गावां वन प्रक्षेत्र के रेंजर अनिल कुमार के नेतृत्व में वनरक्षी की टीम व लोकाय पुलिस के संयुक्त प्रयास से थानसिंघडीह पंचायत के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र नारोटांड छोरटवा जंगल व मुखबली में संचालित सभी आरा मिलों में छापेमारी की गई। जिसमे आरा मशीन सहित कई ट्रेक्टर बेशकीमती लकड़ियां जब्त की गई। नारोटाण्ड में तुलसी ठाकुर का आरा मिल उखाड़ा गया। वहीं मुखबली में दिलीप साव का आरा मिल ध्वस्त कर दिया गया।
मौके पर प्रभारी वन परिसर पदाधिकारी अभिमित कुमार ने कहा कि आरामिल मालिक दिलीप साव, तुलसी ठाकुर, विमलेश ठाकुर ,महेश साव अभियुक्त है। इन सभी की गिरफ्तारी के लिए विभाग प्रयासरत है। जल्द ही इन्हें सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।
अभियान में मुख्य रूप से प्रभारी वन परिसर पदाधिकारी अभिमित राज, पवन चौधरी, वन उप परिसर पदाधिकारी अशोक कुमार, पविन्द्र गुप्ता, छोटू दास, नीरज पांडे, राहुल कुमार, दिनेश दास, बमशंकर वर्मा, हीरालाल पंडित, सुनील हेम्ब्रोम, शमशेर अंसारी, सिमोन हेम्ब्रोम जिलाजीत कुमार सहित समस्त गावां वन प्रक्षेत्र के कर्मी उपस्थित थे।