कोडरमा के लिए दो और गांडेय के लिए एक प्रत्याशी ने किया नामांक का पर्चा दाखिल, वोटरों को मतदान के लिए निर्वाचन कार्यालय ने छपवाएं आमंत्रण कार्ड
गिरिडीहः
नामांकन की प्रकिया जारी रहने के बीच मंगलवार को कोडरमा और गांडेय के लिए तीन प्रत्याशियों ने नामांकन की पर्चा दाखिल किया। इस दौरान गिरिडीह डीसी सह कोडरमा के निर्वाची पदाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा के समक्ष मूल निवासी समाजपार्टी के प्रत्याशी के अजय कृृष्ण ने दो सेट में नामांकन का पर्चा दाखिल किया। जबकि कोडरमा लोस से ही शहादत अंसारी ने निर्दलीय प्रत्याशी का पर्चा दाखिल किया। वहीं गांडेय उपचुनाव के लिए ही सईद आलम ने भी बतौर निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में नामांकन का पर्चा दाखिल किया। इधर देर शाम प्रेसवार्ता कर डीसी ने जानकारी देते हुए बताया कि नामांकन की प्रकिया काफी बेहतर तरीके से चल रहा है। तो स्वीप कार्यक्रम के तहत ही मतदाता जागरुकता अभियान को तेजी से चलाया जा रहा है।
और इसी क्रम में गिरिडीह प्रशासन ने वैवाहिक कार्ड के तर्ज पर मतदाता निमंत्रण कार्ड छपवाया। जिसका मकसद लोगों को उनके क्षेत्र में मतदान की तिथि के दिन मतदान में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने को है। डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने निर्वाचन कार्यालय द्वारा प्रकाशित निमंत्रण कार्ड में हर उन बातों का जिक्र किया है। जिस प्रकार वैवाहिक समारोह में अतिथियांे को आमंत्रित करने के लिए जिक्र किया जाता है। फर्क सिर्फ इतना है कि मतदान निमंत्रण कार्ड में मतदाताओ ंको मतदान क ेलिए निर्वाचन पदाधिकारी के साथ उपनिर्वाचन पदाधिकारी और चुनाव कार्य से जुड़े कर्मियों को मेजबान बनाया गया है।