स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह का अनुपालन कराने के लिए सरिया में फ्लैग मार्च
निजी मंदिर में पूजा पाठ करने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
गिरिडीह। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए झारखंड सरकार के द्वारा एक सप्ताह के लिए स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह की घोषणा की गई है। जिसके तहत आवश्यक सेवाओ को छोड़ सभी तरह के कार्यों पर प्रतिबंध लगाया गया है। इसी को लेकर दिशा निर्देशों का अनुपालन कराने हेतु गुरुवार को सरिया बाजार में अंचलाधिकारी ललित कुमार भगत, पुलिस इंस्पेक्टर दिनेश कुमार सिंह एवं थाना प्रभारी सन्नी सुप्रभात के द्वारा फ्लैग मार्च निकालकर लोगों से नियमों का अनुपालन करने हेतु अनुरोध किया गया। वहीं ठाकुरबारी टोला के एक मंदिर में भीड़ लगाकर पूजा पाठ का कार्य करते पाए गए लोगों के विरुद्ध मुकदमा भी दर्ज किया गया है।
इस बाबत थाना प्रभारी सन्नी सुप्रभात ने बताया कि उक्त मंदिर स्थानीय निवासी केदार मंडल पिता नारायण मंडल का निजी मंदिर है, जिसके विरुद्ध तैनात मजिस्ट्रेट के द्वारा सरिया थाना को मिले आवेदन के आलोक में सरिया थाना कांड संख्या 107/21 दर्ज करते हुए धारा 188/269 आईपीसी 3/4 epedimic disease act ]51 disaster management act लगाया गया है एवं आगे की कार्रवाई की जा रही है। कहा कि सरिया प्रशासन के तरफ से अनुरोध किया जा रहा है कि इस महामारी में झारखंड सरकार के द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का सख्ती से अनुपालन करें। अन्यथा इस प्रकार की कार्रवाई होती रहेगी।