नर्सिंग होम और कोविद सेंटर में पांच संक्रमितों की मौत, हालात बिगड़ते देख सख्त हुआ गिरिडीह प्रशासन
मंगलवार को कई दुकानदारों को दिया अंतिम अल्टीमेटम
लोग कर रहे है अब सरकार से पूर्ण लाॅकडाउन का मांग
गिरिडीहः
बिगड़ते हालात को देखते हुए गिरिडीह प्रशासन अलर्ट मोड में पहले से ही है। तो अब लाॅकडाउन में जारी पांबदियों को और सख्ती से लागू कराने को लेकर पुलिस सख्त होती जा रही है। वैसे हालात को समझना है तो शहर से लेकर हर रोज मरीजों को लेकर भागते एबूंलेंस की आवाज से समझा जा सकता है। क्योंकि मंगलवार की दोपहर तक कोरोना से पांच लोगों की मौत हो गई। इसमें बदडीहा के कोविद सेंटर में जहां दो संक्रमितों की मौत हुई। तो शहर के नर्सिंग होम में दो संक्रमितों ने दम तोड़ा। वैसे संक्रमण से हुए मौत का यह आंकड़ा सरकारी स्तर से जुटाया गया है। लेकिन मुक्तिधाम और कब्रिस्तान में संक्रमितों के जलाने और दफनाने का गैर-सरकारी आंकड़ा फिलहाल सामने नहीं आ पाया है। जानकारी के अनुसार मंगलवार को नर्सिंग होम में जहां शहर के न्यू बरगंडा के संक्रमित की मौत हुई। तो मछली मुहल्ला के दुसरे संक्रमित का। जबकि जमुआ प्रखंड के चोरगत्ता गांव के तीसरे संक्रमित की मौत कोविद सेंटर में हुआ। वहीं शहर के शास्त्री नगर तिरंगा चाौक के पांचवे संक्रमित की मौत भी इसी कोविद संेटर में मंगलवार को सुबह में इलाज के दौरान हुआ। जानकारी के अनुसार पांचो संक्रमितों को सांस लेने में हो रहे तकलीफ के बाद चिकित्सकों ने बचाने का प्रयास किया। लेकिन सफलता नहीं मिली। लिहाजा, पांचो कोरोना से जंग लड़ने के दौरान दम तोड़ दिया।
इधर दिनोंदिन गिरिडीह के हालात खराब होते देख अब जहां शहर के लोग भी केन्द्र और राज्य सरकार से पूर्ण लाॅकडाउन की मांग कर रहे है। तो स्थानीय प्रशासन और पुलिस भी सख्ती बरतना शुरु की है। मंगलवार को ही शहर के मकतपुर रोड के दो बड़े इलेक्ट्रिक दुकान में ग्राहकों की भीड़ देख डीएसपी संजय राणा व नगर थाना पुलिस पदाधिकारी गुस्से से भड़के। पुलिस को देख जहां दोनों ने अपने-अपने शटर गिरा दिया। वहीं दुसरी बार दुकान खुला देख कार्रवाई का अल्टीमेटम दिया। इस दौरान अधिकारियों ने शहर के कई दुकानदारों की पीटाई किया। तो कईयों पर कार्रवाई करने की बात कही।