LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहछत्तीसगढ़जम्मू कश्मीरझारखण्डराँची

तिसरी में नवनिर्मित शिव मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर निकला कलश यात्रा

तिसरीः
तिसरी प्रखंड के भंडारी रोड बड़ा तालाब स्थिति नवनिर्मित शिव मंदिर में शिव प्राण प्रतिष्ठा को लेकर 251 कलश महिला व युवती द्वारा कलश यात्रा निकाला गया। इस दौरान भक्तों द्वारा हर हर महादेव की नारे से वातावरण भक्तिमय हो गया। मंदिर प्रांगण से निकल कर कलश यात्रा तिसरी चौक बाजार होते हुए सीएम आई तालाब में कलश में विधिवत पूजा अर्चना कर कलश में जल भरने के बाद नवनिर्मित शिव मंदिर पहुंचे। इस दौरान यज्ञ कमिटी के अध्यक्ष मुरली बरनवाल ने कहा 5 मार्च से 9 मार्च तक शिव प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ किया जाएगा। पांच दिवसीय यज्ञ में वेदी पूजन, जलाधिवास, अग्नि स्थापना समेत हर दिन पूजा-अर्चना किया जाएगा। पूजा स्थल पर प्रतिदिन रात्रि में प्रवचन का आयोजन होगा। इधर कलिश यात्रा को सफल बनाने में विक्की गुप्ता, बबलु साव, श्रवण बरनवाल, लखन रविदास, ब्रह्मदेव बरनवाल, अशोक राम,अंकित सिन्हा, दीपक गुप्ता समेत अन्य शिवभक्तों की भूमिका रही।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons