पांच अपराधियों को लेकर आसनसोल की सलानपुर पुलिस पहुंची गिरिडीह
तीन माह पहले जेल से लिया था रिमांड पर, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों का हुआ पहचान
गिरिडीहः
पश्चिम बंगाल के आसनसोल के सलानपुर थाना की पुलिस शुक्रवार को एक साथ पांच अपराधियों को लेकर गिरिडीह पहुंची। शुक्रवार को इन पांचो अपराधियों को लेकर हीरोडीह पुलिस सलानपुर थाना के सहयोग से गिरिडीह पहुंची थी। जहां शुक्रवार को दुबारा पांचो को जेल भेज दिया गया। जबकि पहले यही अपराधी गिरिडीह के सेन्ट्रल जेल में बंद थे। एक माह पहले सलानपुर थाना की पुलिस पूछताछ के लिए प्रोडक्शन रिमांड पर लेकर गई हुई थी। जहां पांचो अपराधी बोलेरो वाहन की चोरी के आरोप में जेल में थे। एएसआई मंडल की मानें तो पांचो अपराधी गिरिडीह के हीरोडीह थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवो के रहने वाले कृष्णा मंडल, मुन्ना दास, विकास दास, गुड्डु दास और संजय रविदास शामिल है। पुलिस सूत्रों के अनुसार तीन माह पहले आसनसोल के सलानपुर थाना क्षेत्र से एक बोलेरो वाहन की चोरी हुई थी। बोलेरो की चोरी में इन पांचो अपराधियों का ही हाथ था। चोरी की घटना के बाद वाहन मालिक ने सलानपुर थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया था। चोरी के बाद इन अपराधियों ने हीरोडीह थाना इलाके में किसी व्यक्ति को बोलेरो बेंच भी दिया था। इधर सलानपुर थाना क्षेत्र के जिस इलाके से वाहन चोरी हुआ था। वहां के आसपास के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले गए। तो इन अपराधियों द्वारा घटना को अंजाम देने के फुटेज मिले। इसी फुटेज के आधार पर सलानपुर थाना पुलिस ने जांच शुरु करते हुए। गिरिडीह के हीरोडीह थाना पहुंची थी। लेकिन चोरी का बोलेरो बेंचने के आरोप में ये पांचो अपराधी पहले से गिरिडीह जेल में बंद थे। लिहाजा, आसनसोल के सलानपुर थाना पुलिस ने इन इन पांचो अपराधियों को प्रोडक्शन वांरट पर रिमांड पर सलानपुर ले गई। जहां पूछताछ और जेल की सजा काटने के बाद शुक्रवार को इन अपराधियों को दोनों थानों की पुलिस गिरिडीह लेकर पहुंची।