गिरिडीह में पहली बार हुआ रॉक म्यूजिक फेस्टिवल का आयोजन, जमकर झूमे युवा
गिरिडीह। शहर के रेड चिल्ली रेस्टूरेंट में पहली बार रॉक म्यूजिक कंसर्ट का आयोजन किया गया। जिसमें महिलाओं व युवाओं ने पूरे उत्साह के साथ का भाग लिया और जमकर मस्ती की। रॉक म्यूजिक फेस्टिवल रेड के दौरान युवाओं का जोश देखने लायक था। रेड चिल्ली में यूफोनी के संस्थापक अभिनव आदित्य की ओर से आयोजित म्यूजिक फेस्टिवल चर्चित रॉक बैंड माइनस वन और 8वां नोट के रॉक सिंगरों ने अपनी प्रस्तुती दी।
रॉक म्यूजिक के शौकिन युवाओं की भीड़ इस दौरान दोनों चर्चित बैंड के सिंगर के गानों पर जमकर थिरकते भी दिखे। ड्रम प्लेयर राजीव वर्मा के जोशीले अंदाज ने युवाओं को जमकर झूमाया।
रॉक म्यूजिक फेस्टिवल के आयोजन में देवदीप सेनगुप्ता, ऋषभ, दिव्यांश, रोहित राज, अभिनव सिंह, वर्षा शर्मा, आदित्य और सुजन पॉल सिंह के साथ तबला वादक दयाशंकर सिंह महत्पूर्ण योगदान रहा।
Please follow and like us: