रांची से गिरिडीह आ रहे प्राईवेट गाड़ी में गिरिडीह-डुमरी रोड के हरलाडीह में लगा आग, परिवार सुरक्षित
गिरिडीहः
गिरिडीह के पीरटांड थाना क्षेत्र के हरलाडीह में मंगलवार की शाम फैमिली से भरे प्राईवेट कार में भीषण आग लग गया। और कुछ देर में धू-धू कर जलती गाड़ी जलकर राख भी हो गई। गनीमत रहा कि वाहन में बैठे लोगों को खंरोच तक नहीं आया। शाम करीब छह बजे हुए घटना की जानकारी मिलते ही पीरटांड थाना की पुलिस घटनास्थल पहुंची। और तुंरत अग्निशमन को फोन कर हरलाडीह बुलाया गया। लेकिन घटनास्थल दूर रहने के कारण फायर ब्रिगेड का वाहन कुछ देर में पहुंचा। और धू-धू कर जलते गाड़ी से आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन तब तक गाड़ी पूरी तरह से जल चुका था। जानकारी के अनुसार रांची से एक परिवार गिरिडीह की और आ रहा था। टाटा जेएस नामक के इस गाड़ी में रांची से आएं परिवार के करीब पांच लोग सवार थे। इसमें दो महिलाओं और तीन पुरुष के होने की बात सामने आई है। इस दौरान गाड़ी जैसे हरलाडीह के समीप पहुंचा, तो शार्टसर्किट के कारण टाटा जेएस गाड़ी में आग लग गया। गाड़ी में आग लगते देख तुंरत गाड़ी को रोक कर सभी बाहर निकले, और सारे समान भी बाहर निकाला। सबों के बाहर निकलते ही गाड़ी में भीषण आग लगी। और जल कर राख हो गया।