LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

गिरिडीह कोर्ट में हुए लोक अदालत में 10 मामलों का हुआ निष्पादन

गिरिडीहः
गिरिडीह व्यवहार न्यायलय में शनिवार को मासिक लोक अदालत के दौरान एनआईए एक्ट समेत कई मामलों का निष्पादन किया गया। कोर्ट परिसर में हुए लोक अदालत में सात पीठों का गठन किया गया। जिसमें विधिक सेवा प्राधिकर के सचिव सौरव कुमार गौतम के साथ पैनल अधिवक्ता भी शामिल हुए। इस दौरान लोक अदालत में एनआईए एक्ट से जुड़े एक मामले के साथ बिजली विभाग, श्रम विभाग, वन विभाग, उत्पाद विभाग, माप-तौल और टेलीफोन विभाग से जुड़े 10 मामलों का निष्पादन किया गया। पक्षकार और संबधित विभाग के बीच आपसी समझोते के आधार पर निष्पादित किए गए मुकदमे के बाद 55 हजार का राजस्व वसूली भी हुआ। इधर लोक अदालत को लेकर सचिव सौरभ गौतम ने कहा कि अब लोक अदालत कई वैसे बेकसूरों पर अनचाहे मुकदमे से मुक्ति पाने का रास्ता बन चुका है। जो अलग-अलग विभागों द्वारा केस सालों तक लड़ते रहे है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons