LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

मैट्रिक की परीक्षा में जिला टॉपर रही कृतिका सहित तीन छात्राओं को किया गया सम्मानित

  • जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने छात्राओं के उज्जवल भविष्य की की कामना

गिरिडीह। जिले के मैट्रिक परीक्षा में जिला टॉप व राज्य में सातवां स्थान प्राप्त करने वाली तिसरी प्रखंड के चंदौरी निवासी कृतिका कुमारी ने के साथ ही तिसरी की दो अन्य छात्रा प्रेरणा कुमारी और अंकिता कुमारी को बुधवार को सम्मानित किया गया। क्षेत्र के प्रमुख राजकुमार यादव, बीडीओ संतोष प्रजापति, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रंजीत कुमार, तिसरी के सांसद प्रतिनिधि मनोज यादव, विधायक प्रतिनिधि राजेश कुमार, झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष रिंकू बरनवाल, मुखिया किशोरी साव ने ब्लॉक सभागार में तीनों छात्रा को गिफ्ट, किताब और बुके देकर सम्मानित किया। साथ ही सभी ने छात्राओं को भविष्य में भी बेहतर प्रदर्शन करने के लिये हौसला बढ़ाया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

कार्यक्रम के दौरान स्थानीस जनप्रतिनिधियों ने जिला टॉप तीनों छात्राओं व स्कूल के शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि बच्चियां टॉप स्कूल से टॉप कर प्रखंड का नाम रोशन किया है। जो पूर इलाके के लिए गर्व की बात है। वहीं बीडीओ संतोष प्रजापति ने कहा कि तिसरी प्रखंड के चंदौरी की कृतिका ने झारखंड में सातवां स्थान लाकर अपने जिले के साथ साथ तिसरी प्रखंड का भी नाम रोशन किया है। इसका श्रेय स्कूल के शिक्षक और अभिभावक को दिया जाता है। उन्होंने कहा अब छात्रा को एक लक्षय लेकर आगे पढ़ाई जारी रखे तो अवश्य ही सफलता मिलेगा।

मौके पर उपप्रमुख बैजू मरांडी, चंदौरी मुखिया प्रतिनिधि राजकुमार दयाल, बीपीओ बासिल मरांडी सहित कई लोग उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons