LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

वल्र्ड कैंसर डे पर गिरिडीह इनर व्हील क्लब ने किया जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन

गिरिडीहः
वल्र्ड कैंसर डे पर गुरुवार को गिरिडीह के नवजीवन नर्सिंग होम में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इनर व्हील क्लब के तत्वाधान में आयोजित जागरुकता कार्यक्रम के दौरान नर्सिंग होम में काफी संख्या में महिलाएं मौजूद थी। मौके पर जागरुकता कार्यक्रम को लेकर आईएमए महिला विंग की गिरिडीह अध्यक्ष सह महिला चिकित्सक डा. अमिता राॅय ने कहा कि 35 साल की उम्र की महिलाओं को अधिक सावधानी बरतने की जरुरत है। प्रसूती महिलाआंे में समान्य से हटकर गंभीर लक्षण दिखने के बाद वैसी महिलाआंे को तुंरत जांच और इलाज कराना चाहिए। क्योंकि वक्त पर जांच और इलाज मिलने के बाद मृत्युदर को कम किया जा सकता है। महिला चिकित्सक डा. राॅय ने मौके पर यह भी कहा कि 15 साल से कम आयु की किशोरियों को एचपीवी वैक्सीन के दोनों डोज लगने के बाद भविष्य में ऐसे बीमारियों से सुरक्षित किया जा सकता है। इधर नर्सिंग होम के ही चिकित्सक डा. तिवारी ने पुरुषों में होने वाले फेफड़ो के कैंसर के साथ प्रोस्टेट कैंसर की जानकारी दिया। जागरुकता कार्यक्रम में इनर व्हील क्लब की उपाध्यक्ष रेखा तर्वे, रश्मि गुप्ता, उमा गुप्ता, राखी टारको, डा. पायल वर्मा और नमिता स्वर्णकार मौजूद थी।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons