LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

समान काम का समान वेतन की मांग को लेकर पोषण सखी ने किया प्रदर्शन

  • जुलूस के रूप में पहुंची समाहरणालय
  • नई शिक्षा नीति से प्रभावित होगी पोषण सखी: संजय पासवान

कोडरमा। पोषण सखी को अतिरिक्त सेविका बनाने की मांग पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आंगनबाड़ी पोषण सखी समन्वय समिति (सीटू) के बैनर तले समाहरणाय के समक्ष पोषण सखी ने किया प्रदर्शन। इससे पूर्व कोडरमा बाजार दुर्गा मंडप से रांची पटना रोड होते हुए समाहरणाय तक जुलूस निकाला गया। जिसमें समान काम का समान वेतन देना होगा, पोषण सखी को अतिरिक्त सेविका का दर्जा दो आदि नारे लगाए जा रहे थे।
सोनिका भारती व गायत्री देवी की अध्यक्षता तथा रूपा कुमारी व सुप्रिया कुमारी के संचालन में हुई सभा सम्बोधित करते हुए सीटू राज्य कमिटी सदस्य संजय पासवान ने कहा कि केन्द्र सरकार ने आईसीडीएस के बजट में 8 हजार 53 करोड़ यानी लगभग 30 प्रतिशत की कटौती कर दी है। नई शिक्षा नीति के तहत सरकारी स्कूलों मंे नर्सरी के प्रावधान होने के कारण आंगनबाड़ी के अस्तित्व पर खतरा आ गया है। जिसके खिलाफ आवाज उठाना होगा।

पांच साल पूर्व हुई बहाली, लेकिन मानदेय में कोई बढ़ोतरी नही

कहा कि पाँच साल पूर्व आंगनबाड़ी केन्द्रों मे पोषण सखी की बहाली हुई, लेकिन इनका मानदेय में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई न ही अब तक नियमावली बनाई गई। जिसके कारण कई सुविधाओं से पोषण सखी वंचित है। जो सुविधा आंगनबाड़ी सेविका सहायिका को मिल रही है, वहीं हक पोषण सखी को भी मिलना चाहिए। प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री व जिला समाज कल्याण पदाधिकारी के नाम से राज्य स्तरीय व स्थानीय मांगो से संबधित मांग पत्र दिया गया और पोषण के लिए नियमावली बनाने, तत्काल मानदेय पांच हजार करने, ड्रेस कोड लागू करने, पोषण सखी क बीमा करने सहित स्थानीय मांगो में खराब वजन मशीन को तुरंत ठीक करने अथवा नई मशीन देने, गृह भ्रमण व अन्य कार्यों के लिए रजिस्टर उपलब्ध कराने, नियुक्ति के समय वित्तीय वर्ष 2015-16 मे नवम्बर से मार्च तक का बकाया मानदेय देने की मांग शामिल है।

प्रदर्शन में थी शामिल

प्रदर्शन मे जरीना खातून, रूपा कुमारी, सुप्रीया कुमारी, गायत्री देवी, सुलेखा वर्मा, उर्मिला कुमारी, सोनीका भारती, वीणा कुमारी, सुमन कुमारी, बेबी कुमारी, रजनी कुमारी, बन्टी देवी, देवन्ती देवी, राखी रजक, आरती देवी, कंचन देवी, क्रांति कुमारी, नुरजहाँ प्रवीण, पुनम देवी, रूपा कुमारी, रूबी श्रीवास्तव, शोभा कुमारी, अर्चना देवी, कविता सिहं, रूपा देवी, मिक्की देवी, ललिता देवी, रजनी कुमारी, उर्मिला देवी, फरहाद प्रवीण, सुवंती, ललीता, बबीता, ममता, रिंकी, निशा भारती, प्रीति, बसंती, पूजा, रजनी, चंचला, नैन्सी, सविता, अनीता, सोनी, पिंकी, सुरिता, सुषमा, सरस्वती, मुन्नी, सुनीता, राखी, सलमाखातून, काजल, रेशमी भारती दर्जनों की संख्या में शामिल थी।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons