कांग्रेस की टीम ने किया सेरूआ बेंड्रो पुल का निरीक्षण
कार्य के प्रति जताई आपत्ति, करेंगे शिकायत
गिरिडीह। जिला कांग्रेस कमिटी द्वारा गठित एक शिष्टमंडल गावां के सेरूआ स्थित बेंडरो नदी पर निर्माणाधीन पुल का निरीक्षण किया। शुक्रवार को पुल निर्माण स्थल पर कांग्रेस नेता गणेशचन्द्र पांडेय के नेतृत्व में पहुंची पांच सदस्यीय जांच टीम में बिरनी के निरंजन कुमार राय, तिसरी प्रखंड अध्यक्ष रामेश्वर चैधरी, जमुआ के निजामुद्दीन अंसारी, गावां के डोमी सिंह व रंधीर चैधरी शामिल थे। कांग्रेस की पांच सदस्यीय टीम ने पुल निर्माण का निरीक्षण कर कंस्ट्रक्शन कंपनी पर प्राक्कलन की अनदेखी कर मनमाने ढंग से निर्माण कार्य करवाने का आरोप लगाया है।
टीम के सदस्यों ने कार्य स्थल का निरीक्षण के बाद पत्रकारों को बताया कि बेंडरो पुल का निर्माण घटिया तरीके से किया जा रहा है। प्राक्कलन में रिंग मशीन से पाईलिंग की जानी थी। परंतु साइड पर रिंग मशीन नहीं था और पटक विधि के द्वारा पाईलिंग की जा रही है। इस कारण पाइलिंग भी तय गहराई तक नहीं हो पा रही है। वहां कार्यरत्त मजदूरों और मिस्त्री से बातचीत से पता चला है कि पाईलिंग की गहराई किसी की 9 मीटर है तो कोई पाया की गहराई 17 मीटर है। इसके अलावा मौके पर प्राक्कलन भी नहीं दिखाया गया है और न ही कोई टेक्निकल आदमी ही साइड पर मौजूद था। पुल निर्माण में उपयोग किया जा रहा स्टोन चिप्स भी काफी घटिया है। स्टोन चिप्स मरा हुआ और खराब पत्थर का है। इसके अलावा चिप्स की साईज भी सही नहीं है। पुल के पाया की ढलाई कई जगह फट गया है, जिस पर बाद में प्लास्टर चढ़ाया गया है। जांच टीम के सदस्यों ने कहा कि जांच रिपोर्ट संगठन को सौंपा जाएगा। इसके बाद संबंधित विभाग से भी इसकी उच्चस्तरीय जांच करवाई जाएगी।