LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

शहर के बरवाडीह में पैतृक जमीन के विवाद के मामले में बेटे के खिलाफ पिता ने एसपी को दिया आवेदन

गिरिडीहः
पैतृक जमीन को जबरन बेटे द्वारा भूमाफियाओं के सहयोग से कब्जा कर बेंचने के खिलाफ पिता ने एसपी को आवेदन देकर कार्रवाई का मांग किया है। मामला गिरिडीह नगर थाना क्षेत्र के बरवाडीह बाल्टी कारखानों के समीप का है। एसपी को दिए आवेदन में भुक्तभोगी पिता गोंविद जायसवाल ने बेटे निरंजन जायसवाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि बाल्टी कारखाना के समीप उनका पैतृक जमीन है। और इसी जमीन को उनका बेटा निरंजन कुछ भूमाफियाओं के साथ मिलकर जबरन कब्जा कर बेंचने का प्रयास कर रहा है। विरोध करने पर कई बार अब तक बाप-बेटे के बीच लड़ाई भी हो चुका है। बेटे के इन हरकतों के खिलाफ भुक्तभोगी पिता ने सीजेएम में सन्हा भी दर्ज कराया है। गोंविद जायसवाल ने बेटे पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पैतृक जमीन के मामले में अब उनकी पत्नी भी अपने बेटे का सहयोग कर रही है। यही नही बेटे के बहकावे में उनकी पत्नी ने पति के खिलाफ नगर थाना में एक झूठा केस भी दर्ज करा दिया। एसपी को दिए आवेदन में भुक्तभोगी गोंविद ने कहा कि जिस जमीन को उनका बेटा निरंजन जायसवाल जबरन कब्जा कर बेंचने के प्रयास में है। वह जमीन उनके पिता स्वः गिरिजा जायसवाल ने मृत्यु से पहले उनके नाम कर दिया था। जिसे वह अपने परिवार के साथ सुविधानुसार जीवन-गुजर बसर कर सके। लेकिन इसी जमीन को लेकर उनका बेटा उनके खिलाफ हो चुका है। इधर मामले में भुक्तभोगी के बेटे निरंजन से भी संपर्क करने का प्रयास किया गया। लेकिन बेटे से संपर्क नहीं हो पाया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons