बैंकर्स के मनमानी के खिलाफ कृषक मित्रों जमकर निकाली भड़ास
गिरिडीह। कृषक मित्रों द्वारा किसानों के लिए भरे गए केसीसी फार्म की अनदेखी के खिलाफ शनिवार को कृषक मित्रों ने जमुआ में एक बैठक आयोजित की। बैठक में कृषक मित्रों ने बैंकर्स के प्रति नाराजगी जाहिर की। बैठक की अध्यक्षता बीएफएसी के अध्यक्ष सुधीर द्विवेदी ने किया। बैठक में एटीएम पवन कुमार एवं अरविंद वर्मा भी उपस्थित थे। इस दौरान कृषक मित्रों ने कहा कि ग्रामीण बैंक चुंगलो, जमुआ, नवडीहा एवं चितरडीह, बैक ऑफ इंडिया जमुआ, बदडीहा, जगन्नाथडीह, खरगडीहा में कृषक मित्रों द्वारा वास्तविक कृषकों के लिए भरे गए के सी सी फॉर्म को रद्दी के टोकरी में रख दिया जाता है। वहीं दलालों एवं बिचैलियों के जरिए आए आवेदन पर ही बैंकर्स केसीसी उपलब्ध कराते हैं। प्रबंधक व बैंक कर्मी कृषक मित्रों से ठीक से बात तक नही करते। कृषक मित्रों ने जिला उद्यान विभाग में मुख्य लिपिक के व्यवहार पर भी रोष प्रकट किया। दो वर्ष से कृषकों को फसल बीमा की राशि नही मिलने एवं कृषक मित्रों के प्रोत्साहन राशि दो साल से नही दिए जाने पर कृषकों ने जिला कृषि पदाधिकारी के रवैये पर सवाल खड़े किए।
ये थे मौजूद
बैठक में बद्री यादव, रब्बुल हसन, हरिहर वर्मा, लक्ष्मण सिन्हा, गोविंद यादव, जिबलाल यादव, उमेश यादव, ब्रजकिशोर उपाध्याय, अर्जुन सिंह, छत्र पंडित, राजेश सिन्हा, छोटन सिंह, बिनोद सिंह, मनोज कुमार, किशोर कुमार, अनिल दास, जयप्रकाश वर्मा, रामदेव महतो, बलदेव हजरा, सचो राय, विजय सिग्नेचर, आलम हमीद, मंजूर सहित कृषक मित्र उपस्थित थे।