जमुआ बीडीओ का फेसबुक अकाउंट हुआ हेक
फर्जी एकाउंट बनाकर हैकर ने पत्रकार को मैसेज कर मांगे पैसे
गिरिडीह। साईबर अपराधियों ने जमुआ के बीडीओ विनोद कुमार कर्मकार का फेसबुक एकाउंट हैक कर लिया है। हैकर ने शुक्रवार की शाम स्थानीय पत्रकार कंचन सिन्हा, प्रवीण राय, लंगटा बाबा कॉलेज मिर्जागंज के प्रभारी प्राचार्य प्रो. कमल नयन सिंह सहित अन्य को मैसेज कर पैसे की मांग की। इसके पूर्व हैकर ने धनवार थाना क्षेत्र के अरगाली निवासी अमित नारायण देव से भी मैसेज कर पैसे मांगे। इस आशय की सूचना बीडीओ कर्मकार को दे दी गई है।
इधर बीडीओ ने बताया कि मेरा फेसबुक का फर्जी एकाउंट बनाकर पैसे की मांग की गई है। पत्रकार के द्वारा मुझे इसकी जब जानकारी मिलने के बाद साइबर थाना में मैंने एक सनहा दर्ज कराया हूँ। सोशल मीडिया से जुड़े लोग सावधान, सतर्क व जागरूक रहकर दुसरो को भी सतर्क करें ताकि कोई भी व्यक्ति साइबर अपराध का शिकार होने से बचे।
Please follow and like us: