एग्जाम गाइडेंस ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन
- संस्थान से जुड़े छात्र छात्राओं ने पूरे उत्साह के साथ लिया हिस्सा, 41 यूनिट किया रक्त संग्रह
गिरिडीह। रक्त अधिकोष में रक्त की कमी को देखते हुए शनिवार को रेडक्रॉस सोसायटी व श्र्रेय क्लब के सहयोग से बरगंडा में संचालित एग्जाम गाइडेंस में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राआें ने पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लिया और रक्तदान किया। शिविर में कुल 60 से अधिक युवाओं ने रक्त जांच कराया। जिसमें कुल 41 यूनिट रक्त सग्रंह किया गया।
मौके पर एग्जाम गाइडेंस के डायरेक्टर सुनील प्रजापति ने कहा कि गिरिडीह में थैलिसिमिया से ग्रसित बच्चों को आए दिन रक्त की आवश्यकता पड़ती है। जिसके कारण ब्लड़ बैंक में रक्त की कमी बनी रहती है। जिसे देखते हुए एग्जाम डाइडेंस के द्वारा अक्सर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है। ताकि ब्लड बैंक में रक्त की कमी न हो। वहीं श्रेय क्लब के सचिव रमेश यादव ने कहा कि जब ब्लड बैंक में रक्त की उपलब्धता खत्म होती हैं और थैलेसीमिया बच्चों की परिस्थितियां ज्यादा ख़राब होने लगती है। तब एग्जाम गाइडेंस जैसे संस्थानों के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन कर रक्त की कमी को पूरी की जाती है।
शिविर में गुरप्रीत कौर, अभिषेक कुमार लाभ, लक्ष्मण कुमार वर्मा, सौरभ कुमार राय, पुरुषोत्तम राणा, रक्षित कुमार, सचिन कुमार, आयुष गुप्ता, पियूष तरवे, आशीष कुमार वर्मा, शैलेन्द्र कुमार वर्मा, चन्दन टुडू, सीताराम महतो, अजित कुमार, आनंद कुमार वर्मा, मंजीत कुमार वर्मा, रोहित कुमार, मनीष कुमार यादव, सुमित कुमार, पवन यादव, अजय वर्मा, कुंदन कुमार, देव ज्योति, केशव अग्रवाल, सिकंदर कुमार, बिकास कुमार, राहुल कुमार दास, करण कुमार दास, सौरभ नारायण सिंह, आदित्य कुमार, संदीप मंडल, नीरज कुमार पंडित, पुरुषोत्तम कुमार राज, अभिषेक रवानी, आशीष सिंह, महेश टुडू, राहुल कुमार सोरेन, सुरेश बेसरा, गणेश मरांडी, सूरज कुमार, एवं विकास राणा ने रक्तदान किया।
शिविर को सफल बनाने में श्रेय क्लब के सचिव रमेश यादव, एग्जाम गाइडेंस के डायरेक्टर एवं शिक्षक सुनील प्रजापति, अमरदीप गुप्ता, अभिजीत कुमार, राज वर्धन, मोहित लाल, रवि कश्यप, आशीष सिंह, अमित प्रजापति, विपुल कुमार, अमित पाठक, बबलू टुडू सहित अन्य का सराहनीय योगदान रहा।