कोडरमा आरपीएफ ने गश्ती के दौरान जप्त की अंग्रेजी शराब, दो गिरफ्तार
- बताया बेरोजगारी के कारण बिहार ले जाकर बेचते है शराब
कोडरमा। कोडरमा आरपीएफ के सहायक उप निरीक्षक ओम प्रकाश सिंह, आरक्षी विकास कुमार मिश्रा, आरक्षी तनवीर खान तथा महिला आरक्षी प्रीति कुमारी ने बुधवार को कोडरमा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4 और 5 पर गश्ती करने के दौरान अंग्रेजी शराब के दो लोगों को गिरफ्तार किया।
बताया जाता है कि गश्ती के दौरान चेकिंग करने पर प्लेटफॉर्म सं0 4-5 के नए ओवर ब्रीज के निचे दो व्यक्तियों को एक प्लास्टिक के झोला तथा काला रंग के पिठ्ठु बैग के साथ संदिग्ध अवस्था में देखा गया। उसके नजदीक जाकर उससे पुछताछ करने पर उसने अपना नाम अभिमन्यू कुमार सिंह, उम्र 35 वर्ष, पिता-कामता सिंह, साकिन 3 भोजपुर, थाना- वजीरगंज, जिला- गया (बिहार) तथा दूसरे ने सोनू कुमार सिंह, उम्र- 32 वर्ष, पिता- जनार्दन सिंह, सा- गलिमापुर, थाना- एकमा, जिला- सारण (छपरा) बिहार का रहने वाला बताया। दोनों के पास मौजूद झोला को खोल कर देखा गया तो झोले अलग अलग ब्रांड के 12 बोतल अंग्रेजी शराब जप्त किया गया। जिसकी कीमत करीब 7 हजार 450 रूपये होगी।
गिरफ्तार दोनों व्यक्तियों से अंग्रजी शराब के बाबत पूछताछ किया गया तो उसने बताया कि बेरोजगार हूँ इसलिए इसे बिहार ले जाकर अधिक दामों में बेचता हूँ और इससे लाभ कमाता हूँ। अंग्रेजी शराब के बोतल के बाबत न तो कोई कागजात दिखाया और न ही संतोषप्रद जवाब दिया। गिरफ्तार दोनो अभियुक्त और जप्तशूदा सभी अंग्रेजी शराब को अग्रिम कार्यवाही के लिए उत्पाद विभाग के हवाले कर दिया गया।